Barabanki: बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, पिकअप-डीसीएम के बीच भीषण टक्कर से तीन लोगों की दर्दनाक मौत
Barabanki: यूपी के बाराबंकी जिले में मंगलवार को बर्फ लादकर ला रही एक पिकप और डीसीएम में जोरदार टक्कर हो गई, इस भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.

Barabanki Road Accident: यूपी के बाराबंकी जिले में मंगलवार को बर्फ लादकर ला रही एक पिकअप और डीसीएम में जोरदार टक्कर हो गई, इस भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. ये हादसा बाराबंकी के रामस्नेही घाट थाना अंतर्गत लखनऊ फैजाबाद नेशनल हाइवे पर हुआ. इस हादसे के बाद दरियाबाद से बीजेपी विधायक और राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति अपने संवेदना जताई.
पिकअप और डीसीएम में भीषण टक्कर
खबर के मुताबिक ये सड़क हादसा मंगलवार सुबह करीब 7 सात बजे हुआ. जब मृतक राजेंद्र छोटा हाथी पिकअप लेकर मोहम्मदपुर खाला चौराहे पर बर्फ उतार रहे थे. इसी दौरान वहां मौजूद मृतक दुर्गेश जयनारायण बर्फ लेने आए थे. तभी पीछे से डीसीएम ने पिकप में जोरदार टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी भयानक थी कि इसमें डीसीएम के ड्राइवर समेत तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. मृतकों के घरो में परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
स्थानीय विधायक ने जताया दुख
बाराबंकी में सड़क दुर्घटना का ये कोई पहला मामला नहीं है. यहां पर काफी बड़ी संख्या में सड़क हादसे होते हैं. इस सड़क दुर्घटना की खबर जैसे ही स्थानीय विधायक और राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा को लगी वो भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए. उन्होंने इस हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए सीएम योगी से अनुरोध किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाराबंकी में सड़क हादसे रोकने के लिए काम किया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

