(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Barabanki Rain: बाराबंकी में बारिश का कहर, हजारों लोग फंसे, हेल्प लाइन नंबर जारी, 36 घंटों से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
Barabanki Heavy Rainfall: बाराबंकी में जमुरिया नाले और रेठ नदी का जलस्तर बढ़ने से दो दर्जन इलाकों में पानी भर गया है, जहां पिछले 36 घंटों रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
Barabanki Heavy Rainfall: यूपी के बाराबंकी (Barabanki) में बारिश कहर बनकर टूटी है. पिछले दो-तीन दिनों में हुई बारिश की वजह से यहां के हालात खराब हो गए हैं. शहर के जमुरिया नाले के बाद अब रेठ नदी (Reth River) भी उफान पर पहुंच गई है. जिसकी चलते यहां के कई मोहल्लों में पानी घुस गया है और हजारों लोग यहां फंस गए हैं. पिछले 36 घंटों से यहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, जिसमें अब तक 5 हजार से लोगों को निकाला जा चुका है. कई इलाकों में अब भी हजारों लोगों के फंसे होने की आशंका है.
जमुरिया नाले के बाद रेठ नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी की वजह से बाराबंकी में मुसीबतें बढ़ गई है. कई निचले इलाकों में पानी भरा हुआ है, लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है. जिसके बाद यहां रहने वालों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जहां पर पिछले 36 घंटों से रेक्स्यू ऑपरेशन जारी है, बावजूद इसके अब भी यहां हजारों लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीएसी और पुलिस विभाग की टीमें लगाई गई हैं.
प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
शहर की मुख्य बाजार छाया चौराहा स्थित कई दुकानों में भी पानी भर गया जिसकी वजह से लोगों को करोड़ों का नुकसान हुआ है. बाराबंकी में हुई अतिवृष्टि से हालात खराब हैं. प्रशासन की ओर से पानी में फंसे परिवारों को निकालने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. इन नंबरों पर फोन करके अब मदद ले सकते हैं. ये नंबर हैं-
05248-223893,
05248-226017,
05248-224849,
05248-229926,
9454418880,
9454417464
आपको बता दें कि यूपी में पिछले 2-3 दिनों में मूसलाधार बारिश हुई है. मौसम विभाग ने आज भी 18 जिलों में तेज बारिश और 35 जिलों में गरज के साथ बौछारें पड़नें की संभावना जताई है. हालांकि अब धीरे-धीरे आने वाले समय में बारिश कम हो जाएगी. 16 सितंबर तक कहीं भी मूसलाधार बारिश नहीं होगी.