(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: वृद्धा पेंशन पाने वालों के लिए अहम खबर, 15 मई तक नहीं किए ये काम तो नहीं आएगी आपकी पेंशन
UP Government: वृद्धा पेंशन की अगली किस्त प्रमाणीकरण करने के बाद पोर्टल पर लिंक कराने के बाद ही मिलेगी. विभाग से इसके लिए 15 मई तक का समय निर्धारित किया गया है.
Old Age Pension: अगर आप बाराबंकी जिले के निवासी हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है. आपको वृद्धा पेंशन योजना का लाभ पाना है तो इसके नियम बदल गए हैं, जिसे आपको जान लेना चाहिए. वृद्धा पेंशन की अगली किस्त प्रमाणीकरण करने के बाद पोर्टल पर लिंक कराने के बाद ही मिलेगी. विभाग से इसके लिए 15 मई तक का समय निर्धारित किया गया है. इसमें भी डीएम के निर्देश बाद भी केवल 34 फिसदी लाभार्थियों का ही प्रमाणीकरण हो सका है.
इस योजना का लाभ लेने के लिए समाज कल्याण के पोर्टल पर वृद्धा पेंशन धारक-पंजीकरण और लिंकअप का काम चल रहा है, लेकिन इसका काम बहुत धीरे चल रहा है. बता दें कि 15 मई से पहले एक लाख लोग पेंशनधारकों को पंजीकरण करवा लेना है, मगर अभी तक महज 34 फिसदी डाटा आधार और बैंक से लिंकअप हो पाया है. लिंकअप कराने के लिए डीएम ने सभी बीडीओ को नोटिस जारी कर दिए हैं, लेकिन इसकी इसकी तरफ गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया. जबकि जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सहायक विकास अधिकारियों की मीटिंग की, लेकिन प्रगति ठीक नहीं हुई. ऐसे में 50 फीसदी वृद्धों का पंजीकरण नहीं हो पाएगा. इनकी पेंशन इस बार रूक जाएगी.
यह भी पढ़ें: Amethi News: अमेठी के गौरीगंज में बड़ा हादसा, ट्रक-बोलेरो की टक्कर में बारात से लौट रहे 6 लोगों की मौत
बाराबंकी जिले में लगभग एक लाख 19 हजार से ज्यादा पेंशन लेने वाले लाभार्थी हैं. निदेशालय से आदेश था कि सभी पेंशन धारकों का प्रमाणीकरण करा लिया जाए. अगर प्रमाणीकरण नहीं होता है तो उन्हें नए वित्तीय वर्ष 2022-23 में पहला किस्त नहीं दी जाएगी. जिला समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि संचालित एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल पर जाकर पेंशनधाकर जनसेवा केंन्द्र या फिर कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर प्रमाणीकरण करवा सकते हैं.
इसमें आपके मोबाईल नंबर पर जो आधार कार्ड में फीड है, वही मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंकअप होना चाहिए, तभी प्रमाणीकरण हो सकता है. बैंक और आधार कार्ड में फीड मोबाइल नंबर एक होना चाहिए. अगर मोबाइल नंबर अलग-अलग हैं तो आपका लिंकअप नहीं हो पाएगा. पेंशनधारक 15 मई सं पहले प्रमाणीकरण करवा लें, इसके बाद जून में पहली किस्त प्रमाणीकरण के आधार पर ही आएगी. अब तक कुल 36 हजार वृद्ध पेंशनधारकों ने पोर्टल पर पंजीकरण करवाया है.
यह भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri: शादी समारोह से वापस लौट रहे बाइक सवार चचेरे भाईयों को विधायक की कार ने रौंदा, दर्दनाक मौत