(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Barabanki Income Tax Raid: बाराबंकी में रियल स्टेट कारोबारी के दो ठिकानों पर छापा, 13 घंटे पूछताछ के बाद हिरासत में हबीबुल्ला
UP News: बताया जाता है कि हबीबुल्ला सपा के पूर्व सांसद रामसागर रावत का प्रतिनिधि भी रह चुका है. हबीबुल्ला के दो ठिकानों पर इनकम टैक्स छापे का संबंध गैलेंट ग्रुप से जोड़कर देखा जा रहा है.
Income Tax Raid in Barabanki: बाराबंकी में इनकम टैक्स की दस्तक से हड़कंप मच गया. गुरुवार सुबह करीब आठ बजे बेगमगंज मोहल्ले में तीन गाड़ियों का काफिला पहुंचा. काफिले के साथ सुरक्षा कर्मियों की टीम भी थी. लखनऊ से आई इनकम टैक्स की टीम ने रियल स्टेट कारोबारी हबीबुल्ला के घर पर धावा बोल दिया. देखते ही देखते अधिकारियों की कई टीमें में पहुंचती गईं. दरवाजे-खिड़कियां बंद कर घर को सील करवा दिया गया. अचानक हुई कार्रवाई होने से आसपास के लोग भी दंग रह गए. रियल स्टेट के धंधे में आने से पहले हबीबुल्ला पान मसाला का बड़ा कारोबारी रहा है. हबीबुल्ला के घर पर इनकम टैक्स की टीम ने घर में कागजात की जांच पड़ताल की.
बाराबंकी में इनकम टैक्स की दस्तक से सनसनी
जेएसवी हुंडई शोरूम पर भी देर रात तक कार्रवाई होती रही. करीब 13 घंटे की पूछताछ के बाद रियल स्टेट कारोबारी हबीबुल्ला को इनकम टैक्स की टीम साथ ले गई. हबीबुल्ला के दो ठिकानों पर छापे की चर्चा शहर में गूंजती रही. इनकम टैक्स की कार्रवाई को गैलेंट ग्रुप पर हुई छापेमारी से जोड़कर देखा जा रहा है. गोरखपुर में गैलेंट समूह के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा था. छापेमारी के बाद बाराबंकी में रियल स्टेट कारोबारी को रडार पर लिया गया है.
बताया जाता है कि हबीबुल्ला सपा के पूर्व सांसद रामसागर रावत का प्रतिनिधि भी रह चुका है. हबीबुल्ला ने बीते कुछ वर्षों में जमीन के कारोबार से करोड़ों रुपये कमाए हैं. इनकम टैक्स छापे का संबंध गैलेंट ग्रुप से जोड़ा जा रहा है. रियल स्टेट कारोबारी हबीबुल्ला के पास दो नीले रंग की लग्जरी गाड़ियां हैं. सूत्रों के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग की टीम को छापेमारी में नकदी, दस्तावेज, जेवरात और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी मिले हैं.
रियल स्टेट कारोबारी के दो ठिकानों पर छापेमारी
आलापुर स्थित जेएसवी हुंडई कार शोरूम की भी इनकम टैक्स की टीम ने काफी देर तक जांच-पड़ताल की. छापेमारी से पहले शोरूम के कर्मचारियों को बाहर कर दिया गया था. सूत्रों के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग की टीम को पुख्ता सबूत मिले हैं. गैलेंट ग्रुप से जमीन के बदले बड़ी तादाद में नगदी लेनदेन का पता चला है. हबीबुल्ला पर टैक्स चोरी का भी आरोप है. जेएसवी ग्रुप का संचालन बाराबंकी निवासी जयशंकर वर्मा दो बेटों के साथ करते हैं. लखनऊ और बाराबंकी में जेएसवी ग्रुप के कई शोरूम और आवास हैं. उनका प्लाइवुड के साथ कई दूसरे कारोबार भी हैं.