बाराबंकी, एबीपी गंगा। बाराबंकी शराब कांड में अबतक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 30 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इस बीच पुलिस ने मुख्य आरोपी पप्पू जायसवाल को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि रामनगर के भुंड के अमराई कुंड के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस ने उसे धरदबोचा। मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी पुलिस की गोली से वो घायल भी हो गया। जिसके बाद उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहरीली शराब पीने से मौत के इस मामले में अबतक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।



आरोपितों पर रासुका लगाने की तैयारी


साथ ही, इस पूरे प्रकरण की मजिस्ट्रेटी जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं और आरोपितों पर रासुका लगाने की तैयारी की जा रही है। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। वहीं, बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि बाराबंकी शराब कांड में अबतक 14 लोगों की मौत हो चुकी है और मरने वालों में चार लोग एक ही परिवार के हैं।



14 की मौत, 33 ट्रामा सेंटर में भर्ती


किंग जार्ज मेडिकल कालेज ट्रामा सेंटर के प्रभारी डा संदीप तिवारी ने बताया कि जहरीली शराब पीने से बीमार 33 लोग अब भी ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं, जिसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।


सीओ और इंसपेक्टर निलंबित, CM ने दिए जांच के आदेश


उधर, इस मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने जिले के सीओ पवन गौतम और इंस्पेक्टर रामनगर राजेश कुमार को निलंबित कर दिया है। साथ ही, मामले में तीन हेड कांस्टेबल और सर्कल के पांच कांस्टेबल को भी निलंबित कर दिया गया है। वहीं, यूपी के आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने जिला आबकारी अधिकारी शिव नारायण दूबे को भी सस्पेंड कर दिया। बता दें कि मामले में मुख्यमंत्री योगी ने संवेदना व्यक्त करते हुए प्रमुख सचिव आबकारी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।