KD Singh बाबू स्टेडियम में महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़, क्रीड़ाधिकारी और कोच पर लगा आरोप
UP News: बाराबंकी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में दो महिला फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पूर्व जिला क्रीड़ाधिकारी और महिला फुटबॉल कोच के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.
![KD Singh बाबू स्टेडियम में महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़, क्रीड़ाधिकारी और कोच पर लगा आरोप Barabanki KD SINGH Babu Stadium Two Female players molested sports officer and coach accused ann KD Singh बाबू स्टेडियम में महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़, क्रीड़ाधिकारी और कोच पर लगा आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/a7ec1f0b44b6df98ad24be21eab64bc51732251560241856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Barabanki News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सबसे करीब बाराबंकी जिले में यहां के KD SINGH बाबू स्टेडियम में दो बालिका फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. छेड़छाड़ और अभद्र आचरण करने के आरोपों में दोनों बालिका खिलाड़ियों ने पूर्व जिला क्रीड़ाधिकारी व वर्तमान में प्रभारी और महिला फुटबॉल कोच जो पूर्व के जिला क्रीड़ा अधिकारी का समर्थन कर रही थी, उनके खिलाफ जिले की नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवा दिया हैं. जिसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
बता दें कि बाराबंकी जिले में इन दिनों KD SINGH बाबू स्टेडियम चर्चा में आ गया है.जिले की दो महिला फुटबॉल प्रशिक्षुओं ने पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश सोनकर के साथ साथ यहां की महिला फुटबॉल कोच के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाई है .जिसके बाद बाराबंकी की नगर कोतवाली पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है. प्रशिक्षु बालिकाओं के इन गंभीर आरोपों के बाद से पूरे खेल विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
खिलाड़ियों ने छेड़छाड़ का लगाया आरोप
दोनों महिला खिलाड़ियों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि राजेश कुमार सोनकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में पूर्व में जिला क्रीड़ा अधिकारी थे और मौजूदा समय में प्रभारी हैं .अपने पहले कार्यकाल के दौरान क्रीड़ा अधिकारी द्वारा प्रशिक्षु महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़ किया जाता था और धमकी दी जाती थी साथ ही महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रलोभन भी की उनके कैरियर को अच्छा बना दिया जायेगा.पूरा मामला बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत केडी सिंह बाबू स्टेडियम का बताया जा रहा हैं.
फिलहाल महिला फुटबाल खिलाड़ियों द्वारा कीड़ाधिकारी पर बैड टच करने व महिला कोच श्रद्धा सोनकर द्वारा जिला क्रीड़ा अधिकारी के समर्थन में बोलने पर मुकदमा दर्ज करवा दिया. अब कोर्ट में दोनों खिलाड़ियों के बयान होंगे.
ये भी पढ़ें: 'समय आने पर सबका हिसाब होगा', यूपी उपचुनाव के रिजल्ट से पहले अखिलेश यादव ने इन्हें दी चेतावनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)