Barabanki Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) जिले में 24 घंटे पूर्व बीजेपी (BJP) झंडा लगी सफारी गाड़ी में हत्या कर रखे गए शव का खुलासा बाराबंकी की ज़ैदपुर पुलिस और स्वाट टीम ने कर दिया है. बता दें कि मामला थाना जैदपुर क्षेत्र के अंतर्गत पाठमऊ गांव के निकट नहर के पास का है, जहां सफारी गाड़ी से जगतपाल का गला कटा लहूलुहान शव मिला था. गाड़ी में लाश मिलने के मिलने से सनसनी फैल गयी.


भाजपा का झंडा लगी सफारी गाड़ी में मिले लखनऊ के बक्शी का तालाब निवासी जगतपाल के गला कटे शव की बरामदगी और जगतपाल हत्याकांड के खुलासे ने सभी को चौका दिया है, क्योंकि  हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी और बेटी का बॉयफ्रेंड निकला. पुलिस ने खुलासा किया कि मृतक जगतपाल की पत्नी व बेटी और बेटी के बॉयफ्रेंड और उसके एक अन्य साथी ने मिलकर अपने पति जगतपाल की हत्या की थी.


बेटी ने पिता को खाने में दी थी नींद की गोलियां 


पुलिस ने बताया कि मृतक जगतपाल की बेटी ने अपने पिता जगतपाल को नींद की दवा देकर उसके बेहोश होने के बाद अपने बॉयफ्रेंड को बुलाकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मृतक जगतपाल की पत्नी, बेटी के मित्र और उसके एक अन्य साथी को किया गिरफ्तार, बेटी को संरक्षण में लिया गया है. पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त आला कत्ल पेचकस, पेपर कटर और ईंट को भी बरामद कर लिया.


अपर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 अप्रैल को वादिनी पिंकी देवी पत्नी जगतपाल लोधी निवासी ग्राम रूदही थाना बक्शी का तालाब जनपद लखनऊ ने थाना जैदपुर पर सूचना दी थी कि उसके पति जगतपाल लोधी अपनी सफारी कार संख्या UP 32 DQ 0742 जरूरी कार्य से बाहर गये थे और उनका शव सफारी कार में नहर पटरी ग्राम पाटमऊ थाना जैदपुर बाराबंकी में मिला है. किसी अज्ञात बदमाशों ने उनके पति की गला रेतकर हत्या कर दी है. इस सूचना पर थाना जैदपुर थाने पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया.


UP News: महंत नरेंद्र गिरि के करीबी रहे आदित्य मिश्रा की सड़क हादसे में मौत, परिवार ने जताई ये आशंका


पेपर कटर, पेंचकश और ईंट से की गई हत्या


जिसके बाद घटना से सम्बन्धित साक्ष्यों को एकत्रित कर हत्या में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था. घटना स्थल का फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड टीम द्वारा निरीक्षण कर मौके से वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित किया गया. गठित पुलिस टीमों द्वारा डिजिटल एवं मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर प्रयास करते हुए विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर आज हत्या की घटना में संलिप्त अभियुक्त गण शिवम पुत्र रामसागर निवासी इन्दिरानगर तकरोही सेक्टर-11 निकट गंगासागर हॉस्पिटल थाना इन्दिरानगर जनपद लखनऊ, कुणाल शर्मा पुत्र त्रिवेणी शर्मा निवासी ग्राम पीरबटा (बिहार) हाल पता तकरोही पुलिस चौकी के पास थाना इंदिरा नगर जनपद लखनऊ, पिंकी पत्नी जगतपाल निवासी रुदही थाना बक्शी का तालाब जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया. साथ ही एक बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया है. घटनास्थल और अभियुक्तों के पास से मृतक का मोबाइल व आलाकत्ल पेपर कटर, पेचकश, ईंट व सोफा कवर व तकिया का कवर बरामद किया गया


हिस्ट्रीशीटर था मृतक और पत्नी-बेटी को करता था प्रताड़ित


पूछताछ एवं साक्ष्य संकलन से प्रकाश में आया कि मृतक जगतपाल थाना बक्शी का तालाब का हिस्ट्रीशीटर था. मृतक जगतपाल अपनी पत्नी और बेटी को बहुत प्रताड़ित करता था, जिससे तंग आकर पत्नी और बेटी ने मारने की योजना बनाई. योजना को अंजाम देने के लिए बाल अपचारी ने अपने पुरुष मित्र शिवम को तैयार किया. 19 अप्रैल को करीब मध्य रात्रि में आरोपी बेटी ने सोशल मीडिया चैट के माध्यम से शिवम को बताया कि जगतपाल को खाने में नींद की दवा दी है और वह सोफे पर ही सो गया है. शिवम अपने मित्र कुणाल के साथ जगतपाल के घर गया और वहां जगतपाल की पत्नी व बेटी, शिवम एवं कुणाल ने मिलकर जगतपाल की सोफे पर ही ईंट, पेपर कटर व पेचकस से नृशंस हत्या कर दी.


शिवम और कुणाल ने हत्या के उपरांत जगतपाल के शव को निस्तारित करने के लिए उसकी सफारी गाड़ी में रखकर बाराबंकी ले जा रहे थे कि नहर पटरी ग्राम पाटमऊ थाना जैदपुर में सफारी गाड़ी का पहिया मिट्टी में धंस जाने और सुबह हो जाने के कारण गाड़ी व शव को मौके पर छोड़कर भाग गये थे.


UPSSSC PCS Exam 2022: उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा के साक्षात्कार राउंड की तारीखें घोषित, इन डेट्स पर होगा इंटरव्यू