चिराग तले अंधेरा, ऐसी ही कहावत उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सच साबित हुई, जब ऊर्जा मंत्री एके शर्मा औचक निरीक्षण करने पहुंचे. मंगलवार देर शाम प्रदेश के ऊर्जा मंत्री जिले के बड़ेल बिजली उपकेंद्र पहुंच विभाग का औचक निरीक्षण करने लगे. जिसकी जानकारी मिलते ही विभाग में हड़कम्प मच गया. बदहाल बिजली व्यवस्था की तस्वीरे देख मंत्री का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. केंद्र पर बिजली नही आ रही थी तो मंत्री को मोबाइल की टार्च से निरीक्षण करना पड़ा.
अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार
बाराबंकी में जब ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बिजली विधुत केंद्र बड़ेल पहुंचे तो वहां अंधेरा छाया था. जिसके बाद ऊर्जा मंत्री को टॉर्च की रोशनी में निरीक्षण करना पड़ा. मौके पर पहुंचे मंत्री को बड़ेल उपकेंद्र के जेई ने मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में निरीक्षण कराया. निरीक्षण के दौरान लाइट गायब होने पर विद्युत मंत्री ने अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को जिले में रोस्टर के हिसाब से सुचारू रूप से विद्युत सप्लाई देने का कड़े निर्देश दिया.
चलाया जा रहा है विद्युत समाधान सप्ताह
मालूम हो कि ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर विधुत समाधान सप्ताह दिवस चलाया जा रहा है. जिसमें बिजली विभाग के अधिकारियों को शिविर लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनना है. उसी की ज़मीनी हकीकत परखने के लिए मंत्री मंगलवार देर शाम निरीक्षण करने बाराबंकी पहुंचे थे, जहां बिजली विभाग की हकीकत सामने आ गयी.
मालूम हो कि बाराबंकी जिले में विद्युत व्यवस्था को लेकर लोग लगातार शिकायत करते रहे हैं. जिले में कई क्षेत्रों से लोग आए दिन विद्युत विभाग को ट्वीट कर और अधिकारियों को फोन कर क्षेत्र में हल्की बारिश या अन्य खराबी के चलते कई-कई घंटे विद्युत व्यवस्था सप्लाई बंद होने को लेकर शिकायत कर चुके हैं.
बता दें 12 सितंबर से 19 सितंबर तक विधुत समाधान सप्ताह चलाया जा रहा है. उनके निरीक्षण के बाद जिले में सप्ताह समाधान दिवस पर बिजली विभाग के अधिकारी बिजली की समस्याओं के निस्तारण में जुट गए हैं.
ये भी पढ़ें: UP Politics: 'पहले कहा मैनपुरी से लडूंगा चुनाव', मामले ने पकड़ा तूल तो अब शिवपाल सिंह यादव ने दी सफाई