(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Barabanki Flood: बाराबंकी में बाढ़ ने मचाई तबाही, कई गांव जलमग्न, मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने किया प्रभावित इलाके का दौरा
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में घघरा-सरयू नदी का जलस्तर मचने से तबाही मच गई है. यहां कई गांव बाढ़ के पानी में जलमग्न हो गए हैं. आज मंत्री संतीश चंद्र शर्मा ने प्रभावित इलाके का दौरा किया.
UP News: बाराबंकी (Barabanki) जिले में घाघरा-सरयू नदी के आसपास बाढ़ से हाहाकार मचा है जिस वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सभी अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में भ्रमण करने और बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के निर्देश दिए हैं. आज इसी सिलसिले में प्रदेश के खाद्य रसद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा (Satish Chandra Sharma) और जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया.
खतरे के निशान के ऊपर बह रही घाघरा नदी
नेपाल द्वारा पानी छोड़े जाने के बाद से बाराबंकी में घाघरा-सरयू नदी ने तबाही मचा रखी है. घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से लगग 115 सेमी ऊपर आ गया है. तराई क्षेत्रों में बसे सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए हैं जिसमें यहां के निवासियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बाढ़ पीड़ित अपने घरों से निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच रहे हैं. बाराबंकी जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रामसनेहीघाट तहसील के बसंतपुर, अतरसुइया, सिकरी और सेमरी गांव का निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि बाराबंकी जिले के रामनगर, सिरौलीगौसपुर, रामसनेहीघाट की तहसीलों में लगभग 83 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं
जिलाधिकारी ने अविनाश कुमार ने बताया कि जो लोग गांव में फंसे हुए हैं उन को सुरक्षित स्थान पर लाया जा रहा है. बाढ़ से बचाव के लिए टीमें लगाई गई हैं. अधिकारियों को बाढ़ क्षेत्र में रुकने के निर्देश दिए गए हैं. बाढ़ राहत कैंप से राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है. पशुओं के चारे और भोजन की व्यवस्था की जा रही है. अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है. प्रशासन द्वारा बाढ़ से बचाव के प्रयास किए जा रहे हैं. बाढ़ पीड़ितों ने तमाम तरह की समस्या गिनवाई हैं.
ये भी पढ़ें -