UP News: अंधविश्वास के चक्कर में मां की ममता तार-तार, 5 दिन के बच्चे की उंगलियों को खौलते तेल में डाला
Barabanki News: बाराबंकी में मां को अपने अमानवीय व्यवहार पर पछतावा नहीं है. 5 दिन का बच्चा दूध नहीं पी रहा था. मां ने बच्चे की उंगलियों को खौलते तेल की कड़ाही में डाल दिया.
UP News: बाराबंकी (Barabanki) जिले से अंधविश्वास के चक्कर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मां ने 5 दिन के नवजात की उंगलियां खौलते तेल की कढ़ाई में डाल दी. भूत-प्रेत भगाने के लिए मां ने ममता को तार-तार कर दिया. हैरान करने वाला मामला फतेहपुर सीएचसी का है. आशिया और इरफान पांच दिन के बच्चे का इलाज कराने आये थे. नवजात मां का दूध नहीं पी रहा था. पति-पत्नी फतेहपुर थाना क्षेत्र के इसरौली गांव निवासी हैं. आशिया को लगा कि बच्चे पर भूत-प्रेत का साया है. इसलिए खौलते तेल में उंगली डालने से बच्चा दूध पीने लगेगा.
अंधविश्वास के चक्कर में मां की ममता तार-तार
आशिया ने बताया कि दो बच्चे पहले मर चुके हैं. इसलिये डर था कि तीसरे बच्चे के साथ भी अनहोनी न हो जाए. अनहोनी के डर से मां ने बच्चे की उंगलियां खौलते तेल में डाल दी. आशिया ने बताया कि भूत-प्रेत भगाने के लिए बच्चे की एक उंगली गर्म तेल में डालना चाह रह रही थी. लेकिन गलती से सभी उंगलियां गर्म तेल में जल गईं. बच्चे का जन्म रविवार को हुआ था. जन्म के बाद नवजात न तो दूध पी रहा था और न ही रो रहा था. मां को लगा कि बच्चे पर भूत-प्रेत का साया है.
नवजात शिशु की उंगलियों को गर्म तेल में डाला
इसलिए अंधविश्वास के चक्कर में खौफनाक कदम उठाया. मां का टोटका किसी काम नहीं आया. गर्म तेल से बच्चे की हालत खराब हो गई. डॉक्टरों ने आनन फानन बच्चे का इलाज शुरू किया. मां को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. बच्चा अब दूध भी पी रहा है और रोने भी लगा है. बस बुखार नहीं उतर रहा है. बुखार उतरने के बाद बच्चा एकदम सही हो जाएगा. पिता ने बताया कि पत्नी ने बच्चे की अंगुली जलाई है. उसने घटना के समय घर पर मौजूदगी से इंकार किया है.