Barabanki Murder: घरेलू विवाद में पत्नी की फावड़ा मारकर की हत्या, हिरासत में लिया गया आरोपी पति
UP News: यूपी के बाराबंकी में घरेलू कलह के कारण एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की फावड़े से मार कर हत्या कर दी. आरोपी ने सुबह 4 बजे सो रही अपनी पत्नी पर हमला किया.
![Barabanki Murder: घरेलू विवाद में पत्नी की फावड़ा मारकर की हत्या, हिरासत में लिया गया आरोपी पति Barabanki Murder Husband kills wife by shoveling over domestic dispute in UP Barabanki Murder: घरेलू विवाद में पत्नी की फावड़ा मारकर की हत्या, हिरासत में लिया गया आरोपी पति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/16/f185b536e9c6b5ebf995a223249f18aa1663340560740211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Crime News: बाराबंकी (Barabanki) जिले के शहरी क्षेत्र में गुरुवार तड़के कथित रूप से घरेलू कलह के कारण एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की फावड़े से मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण ने बताया कि सतरिख थाना क्षेत्र के बबुरिहा गांव के निवासी अजय रावत ने आज 29 सितंबर को तड़के करीब चार बजे सो रही अपनी पत्नी वर्षा (21) पर फावड़े से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन की जा रही है. प्रथम दृष्टया इस वारदात का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है.
बीते महीने भी हुई है ऐसी घटनाएं
मऊ जिले के सराय लखंसी थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी को लेकर हुए विवाद में पति ने फवड़े से मारकर पत्नी की हत्या कर दी थी. इस घटना में मृतका ताहिरपुर गांव की रहनेवाली थी. वह पिछले 7 साल से अपने पति और दो बच्चों के साथ ताजोपुर गांव स्थित अपने मकान में रहती थी. पेशे से आरोपी किसान देवेंद्र की यह दूसरी पत्नी थी. पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी. आरोपी देवेंद्र की किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया. इसके बाद दोनों में मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान गुस्से में आरोपी देवेंद्र ने पत्नी पर फावड़े से हमला कर दिया. जिससे मौके पर ही कृपा देवी की मौत हो गई.
घटना के बाद आरोपी देवेंद्र खुद थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने हत्या में प्रयुक्त फावड़े को भी पुलिस को सुपुर्द कर दिया था. पहले वाली पत्नी के बेटों के पूरी प्रॉपर्टी नाम कर दी गई थी. जिसको लेकर यह विवाद चल रहा था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)