Barabanki Murder Case: खेत में लगे कंटीले तार पर शव मिलने से हड़कंप, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका
Murder Case: बाराबंकी में खेत किनारे लगे कंटीले तार पर शव मिलने से सनसनी फैल गयी. पुलिस ने गांव के दो युवकों को हिरासत में लिया है. परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप लगाया है.
![Barabanki Murder Case: खेत में लगे कंटीले तार पर शव मिलने से हड़कंप, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका Barabanki Murder in Love Affair Dead Body found two people taken into police custody ANN Barabanki Murder Case: खेत में लगे कंटीले तार पर शव मिलने से हड़कंप, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/9b1e1c0733860fb185c815cdc6f792301661183548918211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बाराबंकी (Barabanki) जिले में खेत किनारे लगे कंटीले तार पर शव (Dead Body) मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक के परिजनों ने गांव के दो युवकों पर प्रेम प्रसंग (Love Affair) में हत्या (Murder) का आरोप लगाया है. पुलिस (Police) ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है. मामला लालपुर गुमान गांव का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतक युवक मामा के घर रह रहा था. आज भांजे का शव खेत किनारे कंटीले तार पर मिलने से गांव में कोहराम मच गया. शव की जानकारी परिजनों को खेत पर गए एक किसान ने दी. खेत पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को जानकारी दिए बगैर शव घर उठा ले गए.
प्रेम प्रसंग में हत्या कर कंटीले तार पर डाला शव
घटना की जानकारी होने पर पुलिस आलाधिकारी, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. मृतक के मामा ने पुलिस को दो युवकों पर प्रेम प्रंसग में हत्या करने का आरोप लगाया. पुलिस ने दोनों युवकों को मौके से हिरासत में ले लिया. बताया जाता है कि पूरेचेतई निवासी भांजा सूरज काफी दिनों से लालपुर गुमान निवासी मामा रामतेज चौहान के साथ रहता था. मामा रामतेज के मुताबिक, भांजे सूरज को रोजाना की तरह रात को लालपुर गुमान के पास किराना की दुकान पर लेटने को भेजा जाता था.
Kanpur News: कानपुर में महिला ने पड़ोसन के साथ जमकर की गाली-गलौज, एक दिन पहले ही हुआ था समझौता
गांव के दो युवकों पर परिजनों ने लगाया आरोप
मृतक सूरज के साथ बुजुर्ग नानी बराती भी रहती थी. सुबह दुकान पर नहीं दिखाई देने के बाद सूरज की खोजबीन शुरू हुई. रामतेज ने बताया कि दुकान के पीछे बोआई करने गए एक किसान से जानकारी मिलने पर घटनास्थल पहुंचे. देखकर चौंक गए कि मृतक भांजे का शव कंटीले तार पर पड़ा था. फिलहाल परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मौके पर पहुंचे एएसपी पूणेंदु सिंह ने बताया कि मृतक के नाना की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही होगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)