(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanwar Yatra: बुलडोजर पर चढ़कर मुसलमानों ने लोधेश्वर महादेवा जा रहे कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा, अधिकारी भी रहे मौजूद
Barabanki: मुस्लिम समाजसेवी ने कहा कि शिव भक्तों की सेवा करना मुस्लिमों के लिए सच्ची श्रद्धा है. कुछ लोग देश को बांटने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह अपने इरादों में सफल नहीं हाे पाएंगे.
Barabanki Buldozer News: उत्तर प्रदेश में आमतौर पर 'बाबा के बुलडोजर' को आपने गुंडों और माफियाओं के खिलाफ दहाड़ते हुए देखा होगा. उनके अवैध कब्जों को बाबा के बुलडोजर ने कार्रवाई करते हुए तबाह कर दिया. लेकिन बुधवार को बाराबंकी जिले में अनोखा नजारा देखने को मिला. बदमाशों के लिए खौफ बन चुके बुलडोजर पर सवार होकर मुस्लिमों ने लोधेश्वर महादेवा जा रहे कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की और अनोखा स्वागत किया. यहां गंगा-जमुनी तहजीब की अनोखी मिसाल देखने को मिली. इस दौरान योगी सरकार में राज्य मंत्री सतीश शर्मा, भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत, डीएम अविनाश कुमार और एसपी दिनेश कुमार सिंह समेत तमाम नेता और आलाधिकारी भी मौजूद रहे.
डीएम आवास के पास दिखा शानदार नजारा
यह शानदार नजारा बाराबंकी जिले में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर स्थित डीएम आवास के पास दिखा. जहां शहर के मुस्लिमों ने गंगा-जमुनी तहजीब की अनोखी मिसाल पेश की. दरअसल बाराबंकी जिले की तहसील रामनगर में स्थित लोधेश्वर महादेवा मंदिर में शिवरात्रि के मौके पर जलाभिषेक करने के लिए दूर-दूर के जिलों के साथ ही दूसरे राज्यों से भी कांवड़िए आ रहे हैं. इन्हीं कावड़ियों के स्वागत के लिए शहर के मुस्लिमों ने अनोखी मिसाल पेश की.
फलाहार और जलपान भी कराया
यहां पर मुस्लिमों ने बुलडोजर पर सवार होकर कांवड़ियों और श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की. इस दौरान कार्यक्रम आयोजित कर कांवड़ियों और श्रद्धालुओं को फलाहार और जलपान कराया. कार्यक्रम में राज्यमंत्री सतीश शर्मा, सांसद उपेंद्र सिंह रावत, पूर्व कांग्रेस सांसद पीएल पुनिया, सपा विधायक धर्मराज यादव, डीएम अविनाश कुमार और एसपी दिनेश कुमार सिंह समेत तमाम नेता और आलाधिकारी भी मौजूद रहे.
हाथ उठाकर लगाए जयकारे भी
सांझी संस्कृति वाले बाराबंकी जिले में मुस्लिमों ने कांवड़ियों की सेवा के बाद उनके साथ अपने दोनों हाथ उठाकर बम-बम भोले और हर हर महादेव के जयकारे भी लगाए. मुस्लिमों को इस तरह से भाव विभोर होते हुए देख शिव भक्त कांवड़िए भी उत्साहित दिखे और उन्होंने सभी को आशीर्वाद भी दिया. कांवड़ियों ने बताया कि वे हर साल यहां जलाभिषेक के लिए आते हैं. यहां उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
मंत्री बोले, एकता ही भारत की पहचान
इस मौके पर राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि भारत की पहचान एकता है. यहां हर मजहब और जाति के लोग एक साथ मिलकर रहते हैं. कोई भी धर्म किसी से बैर रखना नहीं सिखाता है. हम चाहे किसी भी धर्म से संबंध रखते हों, लेकिन हर धर्म की इज्जत करनी चाहिए. बाराबंकी के सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि शिव भक्त कांवड़िए बहुत पुण्य का काम करते हैं. वह दूर-दूर से आकर महादेवा में जलाभिषेक करते हैं. बुलडोजर से मुस्लिमों ने जो पुष्प वर्षा की है, उससे पूरे देश में अनोखी मिसाल देखने को मिली है.
बोले मुस्लिम, शिव भक्तों की सेवा हमारी सच्ची श्रद्धा
मुस्लिम समाजसेवी ताज बाबा राइन, सलमान, फिरोज हसन, राजीव गुप्ता बब्बी ने कहा कि शिव भक्तों की सेवा करना मुस्लिमों के लिए सच्ची श्रद्धा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश को बांटने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह अपने इरादों में सफल नहीं हाे पाएंगे. हम लोग देवा-महादेवा की धरती के निवासी हैं. हम लोग हमेशा से गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हैं. हम जितने जोश के साथ ईद मनाते हैं, उतने ही जोश के साथ होली और दीपावली भी मनाते हैं. हम लोग हर साल इसी तरह कांवड़ियों का पूरे जोश के साथ स्वागत और सत्कार करते हैं.
यह भी पढ़ें: मौलानी मदनी के 'ओम' और 'अल्लाह' वाले बयान पर सीएम योगी का करारा जवाब, कहा- 'भारत हिंदू राष्ट्र है...'