Barabanki Cyber Crime: पीएम मोदी और अमिताभ बच्चन की फोटो लगाकर ठगी कर रहे साइबर अपराधी, इन योजनाओं का दे रहे लालच
UP Cyber Crime: यूपी के बाराबंकी में साइबर अपराधी फेक कॉल्स कर लोगों के साथ साइबर ठगी कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने सभी लोगों को अलर्ट किया है.
Barabanki News: यूपी पुलिस के लिए इन दिनों साइबर क्राइम बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. लोगों से ऑनलाइन जालसाजी और ठगी करने वाले साइबर अपराधी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बड़े बिजनेसमैन मुकेश अम्बानी और फ़िल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन की पैंफलेट में फ़ोटो लगाकर लोगों को फर्जी फोन कर केबीसी में लॉटरी लगने और बिजली बिल न जमा करने पर कनेक्शन कटने के साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ऑनलाइन मोटी रकम की ठगी कर रहे हैं. जिसपर बाराबंकी पुलिस लोगों को अलर्ट और सावधान कर रही है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बाराबंकी जिंले में इन दिनों सीधे-साधे लोगों के साथ साइबर अपराधी मोबाइल फोन कॉल के जरिये फ्रॉड कर उनके खातों से मोटी रकम हड़प रहे है. कभी किसी के पास फर्जी कौन बनेगा करोड़ पति बताकर लाखों रुपये की लॉटरी लगने के नाम पर ठगी कर रहे है तो कभी आपको बिजली बिल जमा करवाने के नाम पर आपके साथ ऑनलाइन ठगी करने के लिए फोन कर रहे है. इसी के साथ कभी किसी को सरकारी योजना का लाभ दिलाने को लेकर सुविधा शुल्क जमा करवा ठगी करने में लगे हुए है.
ताजा मामला इन दिनों बाराबंकी जनपद के दर्जनों लोगों का है जिनके नम्बरों पर अलग अलग नम्बरों से मैसेज किया जाता है कि आपकी 25 लाख रुपये की लॉटरी लगी है.इसके बाद वो आपसे ऑनलाइन भुगतान कराते हैं. पैसे ट्रांसफर होने के बाद वो आपका फोन नही उठाते और फिर वो सिम बंद कर लेते है. ये साइबर क्राइम न सिर्फ सीधेसाधे लोगो के साथ किया जा रहा है बल्कि पुलिस ,पत्रकार वक़ील और अधिकारियों के पास भी फोन आते हैं.
पुलिस लोगों को कर रही अलर्ट
ऐसे ही एक मामले में शख्स के पास फर्जी मैसेज आया,जिसमें केबीसी के नाम से 25 लाख की लॉटरी का ऑफर दिया गया और इसके बदले कुछ पैसे की मांग की. ऐसे फोन कॉल्स बाराबंकी के लोगों के लिए काफी परेशानी बने हुए है. पुलिस लोगों को अलर्ट और सतर्क कर जागरूक कर रही है. क्षेत्राधिकारी नवीन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आजकल जनता को ऐसी कॉल आ रही है कि आप केबीसी में जीत गए हैं. वो लोग वॉट्सएप कॉल भी कर रहे हैं और वीडियो कॉल भी कर रहे हैं. कभी बिजली के बिल के पेमेंट के नाम पर कॉल आ रही है तो कभी ट्रेजरी ऑफिस के नाम पर आ रही है. इसमें लोग अपनी बैंक डीटेल भी दे रहे हैं, एटीएम डीटेल भी दे दे रहे हैं, इस संदर्भ में हम ये अपील करना चाहेंगे कि ऐसी कोई भी कॉल आए, तो उनको अपना बैंक डीटेल न दें और तत्काल अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर शेयर करें या फिर हमारा जो टोल फ्री नंबर है उस पर तत्काल शिकायत करें.
ये भी पढ़ें:-
UP Politics: यूपी सरकार में मंत्री दिनेश खटीक ने दिया इस्तीफा? इस वजह से बताए जा रहे नाराज