Barabanki News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) जिले में दो दिन पहले एक दूल्हा अपनी दुल्हन को मंडप में अकेला छोड़कर भाग गया था. जिसके बाद से वह दुल्हन उसी दूल्हे के साथ सात फेरे लेने की मांग पर अड़ी थी. उसने पुलिस के सामने भी फरियाद लगाई. इसके बाद दुल्हन की यह जिद रंग लाई और दूल्हे ने दोबारा बारात के साथ आकर उसी मंडप में उस लड़की के साथ सात फेरे लिए.
दरअसल, यह आरोप था कि दूल्हा लड़की पक्ष से दहेज में मोटरसाइकिल मांग रहा था. जिसकी मांग न पूरी होने के चलते वह शादी के मंडप से बिना फेरे लिए ही भाग खड़ा हुआ. वहीं लड़के पक्ष के डांस को लेकर गांव वालों से मारपीट होने की भी बात सामने आई थी. यह पूरा मामला बाराबंकी में जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के कुटी गांव का है. जहां मंडप में दुल्हन को छोड़कर भागने वाले दूल्हे ने आकर सात फेरे लिए.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, शुक्रवार की रात अयोध्या जिले के मवई गांव से एक बारात आई थी. शादी से पहले तिलक की रस्म हो रही थी कि उसी समय डीजे पर डांस करने को लेकर दूल्हा पक्ष की गांव वालों के साथ मारपीट हो गई. इसके बाद लड़का छोटू शादी के मंडप में आकर अचानक दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करने लगा. जब लड़की वालों ने मोटरसाइकिल देने में असमर्थता जताई, तो लड़का मंडप से बिना फेरे लिए ही बारात लेकर वापस चला गया. उसके बाद दुल्हन रोशनी और उसके परिवारवालों ने लड़के पक्ष के सामने शादी के लिये काफी मिन्नतें कीं, लेकिन उन लोगों ने उनकी एक न सुनी.
वहीं मामले की जानकारी मिलने पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, लड़का पक्ष वहां से जा चुका था. इसके बाद लड़की मंडप में उसी लड़के के साथ फेरे लेने पर अड़ी हुई थी. लड़की ने थाने से लेकर एसपी तक शादी करने के लिए फरियाद लगाई कि प्लीज मेरी शादी करवाओ. जिसके बाद अब लड़की की जिद रंग लाई और उसी लड़के के साथ रोशनी ने मंडप में सात फेरे लिए. शादी के बाद लड़की काफी खुश है. उसका कहना है कि उसकी शादी होने से उसके परिवार की इज्जत बच गई. वहीं दूल्हे और उसके पिता ने भी अपनी गलती मानते हुए लड़की को अपनी बहू के रूप में स्वीकारने की बात कही है.
यह भी पढ़ें:-