Barabanki News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) में इन दिनों साइबर अपराधियों की ओर से लोगों के लगातार कॉल पास आ रहे हैं, जिसके बाद जिले के एसपी अनुराग वत्स (SP Anurag Vats) ने साइबर सेल को कार्रवाई करने के लिए अलर्ट कर दिया है. दरअसल बाराबंकी जिले में साइबर अपराधी लोगों को ब्लैकमेल करने का गोरखधंधा चल रहे हैं. यूपी के कई जिलों से इस तरह की खबरें सामने आई हैं. बाराबंकी में मामला सामने आने के बाद साइबर क्राइम पुलिस कार्रवाई में लग गई है. एसपी ने इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
वहीं बाराबंकी एसपी अनुराग वत्स ने साइबर क्राइम से बचाव को लेकर लोगों को जानकारी देते हुए बताया है कि उनके संज्ञान में एक प्रकरण आया है, जिसमें व्यक्ति ने शिकायत की है कि उसको एक अंजान नम्बर से फोन आया, फिर उसके बाद उसे वाट्सऐप के माध्यम से वीडियो कॉल की गई, जिस वीडियो कॉल में कोई अश्लील तरीके से तरीके से सामना और उसी वीडियो को दिखाते हुए पैसे मांगे गए. साथ ही पैसे नहीं देने पर वीडियो को वायरल कर देने की धमकी दी गई.
एसपी ने किया लोगों को अलर्ट
उन्होंने कहा कि जो लोग साइबर क्राइम में इन्वॉल्व रहते हैं और इस तरह की वीडियो बनाकर उनको सर्क्युलेट करके पैसे मांगते हैं, उनपर बाराबंकी साइबर पुलिस काम कर रही है. जल्द ही ऐसे गिरोह को पुलिस पकड़ेगी, जो इस तरह पैसे उगाही का प्रयास करते हैं. एसपी ने लोगों को अलर्ट करते हुए कहा है कि ऐसे किसी भी नम्बर के झांसे में न आएं. साइबर संबंधी जो भी अपराध हैं, उनको लेकर जागरूकता रखें और कभी भी इस तरह से कॉल आती है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें.
ये भी पढ़ें-