Barabanki News: बाराबंकी (Barabanki) पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सिंधियावां गांव में आयोजित कार्यक्रम ग्राम चौपाल को संबोधित किया. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सर्वप्रथम पंचायत भवन का लोकार्पण किया, उसके पश्चात आयोजित ग्राम चौपाल को मंच से सम्बोधित करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से बताया.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पहले केंद्र से 100 रुपए आते थे और 85 रुपए बंट जाते थे. जनता को केवल 15 रुपए मिलते थे, लेकिन अब केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने यह इंतजाम किया है कि सीधे-सीधे सारा पैसा गरीबों के काम आए. केंद्र और प्रदेश सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है और यह सारा पैसा जनता का है, क्योंकि आप लोगों की बदौलत ही केंद्र और प्रदेश में सरकारें बनी हैं.
समस्याओं के निस्तारण के लिए दिए सख्त निर्देश
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पहले लोग सरकार के पास जाते थे, लेकिन अब सरकार, आपके द्वार पर है. उन्होंने उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को जनता की समस्याओं और उनके निस्तारण के भी आदेश दिए और साथ ही शिकायत की कि जनता की समस्याओं की किसी भी तरह से अनदेखी न की जाए.
प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सुरक्षा व्यवस्था में जगह-जगह पुलिस फोर्स मौजूद रही. डिप्टी सीएम ने मंच से ग्राम पंचायत में तमाम सारी योजनाओं को गिनाया और कहा कि सरकार गरीबों की भरपूर मदद कर रही है. बड़े-बड़े माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हो रही हैं, वही गरीबों के लिए मदद सरकार दे रही है.
फिलहाल डिप्टी सीएम ने मंच से गरीबों के लिए समस्यायों का निस्तारण करवाने के लिए मंच से अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए, लेकिन उनके सख्त निर्देश के बावजूद चौपाल कार्यक्रम में फरियादियों की शिकायतों को कोई अधिकारी ने सुना तक नहीं और डिप्टी सीएम के जाते ही वो लोग भी रफ्फूचक्कर हो गए. कार्यक्रम में पीड़ित फरियादी सुबह से उपमुख्यमंत्री से मिलने के लिए टकटकी लगाए बैठे रहे. इस उम्मीद में कि उनकी फरियाद वो खुद सुनेंगे.
यह भी पढ़ें:-