Barabanki News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) जिले में शुक्रवार को एक बार फिर हुए डबल डेकर बस सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गयी जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है. मृतक और सड़क दुर्घटना में घायल सभी लोग नेपाल से नौकरी पेशा के सिलसिले से गोवा जा रहे थे तभी बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी.


क्या है पूरा मामला?
घायलों के अनुसार बस का पहिया पंचर होने के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर सड़क पर ही बस को खड़ी कर बस का पहिया बदल रहे थे तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें 4 लोगों की मौत हो गयी. वहीं गम्भीर अवस्था मे घायलों को हायर सेंटर ट्रामा लखनऊ के लिए रेफर किया गया हैं. साथ ही घायलों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.


दरअसल, बाराबंकी के थाना रामनगर क्षेत्र के महगूपुर के पास डबल डेकर बस सड़क दुर्घटना की शिकार हो गयी है जिसमे बैठे 4 यात्रियों की ट्रामा सेंटर ले जाते समय मौत हो गयी जबकि 18 लोग घायल बताए जा रहे है. एएसपी पूणेंदु सिंह से मिली जानकारी के अनुसार डबल डेकर बस में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. डबल डेकर बस बहराइच के रुपैडीहा से गोवा के लिए जा रही थी, उसी समय महंगूपुर गांव के पास पंक्चर हो गई.


हादसे में चार लोगों की मौत
बस का ड्राइवर रोड किनारे बस का टायर बदलने लगा. तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में चार लोग- प्रेम थारू, शीतल थारू, चक्र बहादुर और एक अज्ञात ब्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक लगभग् 18 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से छह लोग चंद्र बहादुर रावत (50) रीता कुमारी थारू (35) अमर बहादुर (40) काली बहादुर (46) 2 नाम पता अज्ञात की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.


घायल यात्रियों के मुताबिक सभी लोग मजदूर हैं और काम के सिलसिले में नेपाल से गोवा जा रहे थे. तभी ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। बस में करीब 100 यात्री सवार थे. वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर अमित कुमार पांडेय ने बताया कि छह गंभीर घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है. वहीं एएसपी पूर्णेंदु सिंह के मुताबिक हादसे में चार लोगों की मौत हुई है. छह को रेफर किया गया है, जबकि बाकी यात्रियों का यहीं इलाज किया जा रहा है. सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ें:-


UP Politics: माफिया मुख्तार अंसारी के शूटर थे ओम प्रकाश राजभर? बीजेपी के पूर्व सांसद का बड़ा आरोप


Lok Sabha Elections: मैनपुरी से 2024 का लोकसभा चुनाव सकते हैं शिवपाल सिंह यादव, जानिए वजह