Barabanbki News: बाराबंकी (Barabanki) जिले में एक मां ने पहले मासूम बच्ची को तालाब में फेंककर उसे मौत के घाट उतार दिया तो वहीं बाद में महिला ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के अनुसार पहले भी महिला कई बार बच्ची और खुद की जान लेने की कोशिश कर चुकी थी. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक की टीम पहुंची. पुलिस और परिजनों ने तालाब से मासूम निधि का शव भी बरामद कर लिया है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला बाराबंकी (Barabanki) के कोतवाली जैदपुर स्थित रामपुर मजरे पाटमऊ गांव से जुड़ा हैं जहां के निवासी अमरीश रावत (Amrish Rawat) की 25 वर्षीय पुत्री सीमा अपनी दो साल की बच्ची निधि को लेकर गुरुवार को भैयादूज (Bhaiya Dooj) के दिन अपनी ससुराल भनौली गांव से मायके रामपुर आई थी. उसका पति बबलू साथ नहीं आया था. शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे परिजनों ने कमरे में सीमा का शव फंदे पर लटकता देखा तो कोहराम मच गया. रोते बिलखते परिजन उसकी बच्ची निधि को ढूंढने लगे.


मासूम बच्ची का शव बरामद
खोजबीन के दौरान पता चला कि सुबह के समय सीमा अपनी बेटी निधि को लेकर तालाब की तरफ जा रही थी. तब तक पुलिस भी पहुंच चुकी थी. पुलिस और परिजनों ने तालाब से मासूम निधि का शव भी बरामद कर लिया. मां-बेटी की संदिग्ध हालात में एक साथ मौत होने की घटना की खबर पूरे कस्बे में फैल गई. पुलिस ने परिजनों के बयान लिए. मौके पर पहुंचे एएसपी दक्षिण डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने भी छानबीन की. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पाया गया है कि सीमा मंदबुद्धि थी. सुबह अपने बच्चे को लेकर तालाब की ओर खुद गई थी. मामले में तफ्तीश की जा रही है.


यह भी पढ़ें:-


Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी की मुश्किलें फिर बढ़ीं, अब भाई अफजाल अंसारी की करोड़ों की संपत्ति कुर्क