Barabanki Corona Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) जिले में एक बार फिर बढ़ते कोरोना के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की चिंताएं बढ़ा दी है. बाराबंकी सीएमओ राम जी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि देश प्रदेश और जनपद में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हुई है लेकिन बाराबंकी में कोरोना मामलों की अभी वैसी स्थिति नहीं है जैसी अन्य प्रदेश के अन्य जिलों की है. 


'कोरोना गाइडलाइंस का पालन अवश्य करें'
सीएमओ ने कहा कि लगातार कोरोना टेस्टिंग करवाई जा रही है. वहीं कोरोना केस मिलने पर पीएचसी ,सीएचसी और जिला हॉस्पिटल में कोरोना किट्स भी बड़े पैमाने पर भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं.  उन्होंने जनता से अपील की कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन अवश्य करें और कहा कि जिले में कोरोना मामलों में उपचार की भी पर्याप्त व्यवस्था है, ऑक्सीजन की भी पर्याप्त व्यवस्था है. 


अबतक 23 कोरोना पॉजिटिव केस
बाराबंकी में अबतक 23 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं मंगलवार को 972 लोगों की कोरोना टेस्टिंग करने के दौरान 4 केस पॉजिटिव मिले थे. सीएमओ ने कहा कि हर दिन 4 से 5 कोरोना के केस मिल रहे हैं. हालांकि स्थिति सामान्य है लेकिन सभी जगह अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं जिला हॉस्पिटल के ट्रामा सेंटर में आने वाले मरीजों की भर्ती करने से पहले कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है. उसके बाद ही मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें:-


Rampur By Election: रामपुर की चुनावी सभा में बोले आजम खान- 'टाइगर इज बैक', किया ये बड़ा दावा


Hardoi Crime News: घरेलू विवाद में ससुर ने बहू की गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने हिरासत में लिया