यूपी के बाराबंकी जनपद पहुंचे एक कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा अखिलेश यादव अपनी पार्टी का नाम जिन्नावादी पार्टी रख दें. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस अगर अपना 7 का आंकड़ा 2017 वाला दोहरा लेगी तो निश्चित ही 2022 के चुनांव परिणाम आने के बाद बधाई दूंगा.
बीजेपी की सरकार ने यूपी को गुंडागर्दी से मुक्त कराया - केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा जैसे बीजेपी को जीत का चौका लगाने को मौका मिला है वैसे विपक्ष यानी सपा, बसपा और कांग्रेस को हार का चौका लगाने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि जब जनता के लिए जनता के द्वारा चुनी गई सरकार काम करती है तो जनता को उसका लाभ मिलता है. भारतीय जनता पार्टी किसी जाति, धर्म विशेष के लिए काम नहीं करती है सबका विकास सबका साथ के साथ काम करती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने उत्तर प्रदेश को गुंडागर्दी से मुक्त कराया जिसके कारण आज विरोधी भयभीत हैं. 2022 का चुनाव आ रहा है बहुत सारे पार्टी के लोग चुनाव के मैदान में घूम रहे हैं उनको लगता है कि गुंडागर्दी की वापसी हो जाएगी.
सपा 3 चुनाव हार चुकी है और चौथा हारने वाली है- केशव प्रसाद मौर्य
केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी बौखला गई है. सपा 3 चुनाव हार चुकी है और चौथा हारने वाली है. जमीनी हकीकत हमको पता है क्योंकि हमारा संगठन बूथ तक है. पार्टी को भी पता है उनके पास गुंडा और माफिया तुष्टीकरण की राजनीति के कारण उनके पास जिन्ना है. इसलिए मैं अखिलेश यादव को कहा करता हूं कि वह अपना अखिलेश यादव नाम बदलकर श्री अखिलेश अली जिन्ना रख ले और अपनी पार्टी को समाजवादी पार्टी की जगह जिन्ना वादी पार्टी रख ले.
प्रदेश की जनता बीजेपी के साथ खुश
मौर्य ने कहा कि ना अतीक अहमद उनको जीता पाएंगे ना ही अंसारी जिता पायेंगे. उत्तर प्रदेश की जनता कमल ही खिलाएगी, कमल की खुशबू जनता तक पहुंच गई है. जहां उत्तर प्रदेश में गुंडागिरी और माफिया गिरी थी वह अब समाप्त हो गई है. प्रदेश की जनता भी भारतीय जनता पार्टी के साथ बहुत खुश है
ये भी पढ़ें