Barabanki Flood: बाढ़ के बाद लोगों की बढ़ी मुश्किलें, 4 घर नदी में समाए, लोग जान जोखिम में डालकर नदी कर रहे पार
Barabanki News: बाराबंकी में शहर से लेकर गांव तक हर जगह पानी भर जाने से लोगों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. बाढ़ प्रभावित लोग जान जोखिम में डालकर नाव से नदी पार कर रहे हैं.
Barabanki News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) जिले में इन दिनों सरयू नदी (Saryu River) की तेज धारा लोगों के लिए खतरा बनी हुई है. वैसे शहर से लेकर गांव तक हर जगह पानी भर जाने से लोगों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं लेकिन सबसे ज्यादा मुश्किल बाराबंकी से गुजरने वाली सरयू नदी के किनारे बसे ग्रामीणों के सामने है. हर साल की तरह इस साल भी जिले की 3 तहसील रामनगर, रामसनेहीघाट और सिरौलीगौसपुर में बाढ़ का खतरा शहर से ज्यादा है क्योंकि यहां बरसात के साथ-साथ सरयू नदी में बढ़ रहे जल स्तर से बाढ़ पीड़ितों के लिए मुसीबत कम नहीं होती दिख रही है.
बाढ़ प्रभावित लोगों की बढ़ी मुश्किलें
सबसे ज्यादा खतरा सरयू नदी की तेज धारा में नाव से आने जाने वालों के लिए है. दूरी कम होने के चलते सरयू नदी पार रह रहे मंझारायपुर के लोग तेज बहाव में नाव के सहारे नदी पार कर रहे हैं तो वहीं तेलवारी गांव में भी हाहाकार मचा हुआ है. बाढ़ के साथ ही कटान होने से तेलवारी गांव के 4 घर नदी में समा गए. तेलवारी गांव के सुरेश सिंह बताते हैं की गांव के 4 दलित परिवार के घर सरयू नदी में समा चुके है. प्रशासन राहत बचाव में लगा तो है लेकिन कामयाब नही हो पा रहा है. वहीं गांव के बुजुर्ग जो बेघर हो गए हैं उन्होंने बताया कि गांव के श्रीराम, तेजई, रामफेर, कुंवारे के घर कट गए है. जिला प्रशासन और बाढ़ खण्ड सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा मकान कटने के बाद राहत बचाव का काम खाना पूर्ति के लिए शुरू करवाया.
यह भी पढ़ें:- Heavy Rain in UP: बारिश के बाद सीएम योगी का जलभराव को लेकर सख्त निर्देश, कहा- प्रशासन मुहैया कराए मदद
लोग जान जोखिम में डालकर कर रहे नदी पार
बाढ़ पीड़ित जान जोखिम में डालकर मंझाराय से सरयू नदी पार कर नाव से तेलवारी गांव पहुंचते है और वहां से वो लोग बाराबंकी के टिकैत नगर रोजमर्रा का सामान लेने बाजार आते हैं. फिर नाव से वापिस लौटते हैं, जो जान जोखिम भरा सफर है. नाव के इंतजार में बैठी बाढ़ पीड़िता नीतू ने बताया कि उनके गांव मंझारायपुर मे पानी भर गया हैं. गोद मे बच्चे को लेकर सरयू नदी पार कर खाने-पीने का सामान लेने आई थी.
यह भी पढ़ें:- UP News: यूपी में दीपावली से पहले योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब राशन की दुकानों पर भी मिलेगा ये एलपीजी सिलेंडर