Barabanki News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के करीबी जिले बाराबंकी में जालसाजी और ठगी के मामले काफी बढ़ गए है. जिसके बाद बाराबंकी पुलिस ठगी करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटी है. राजधानी के नजदीक होने के चलते अधिकांश जमीन खरीद फरोख्त मामलों में जालसाजी और ठगी हो रही है, जिसमें लोंगो के करोड़ो रूपये डूब चुके है. ताजा मामला थाना मसौली में लिखे गए करोड़ों के फर्जीवाड़े का है. जहां एक ही परिवार के 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. साथ ही ठगी की गई करोड़ों की सम्पति को पुलिस जल्द ही कुर्क करवाएगी. 


क्या है पूरा मामला?
करोड़ों की ठगी करने वाले बाराबंकी पुलिस के दस हजार रुपये इनामी ठग अतुल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में भी लगी हुई है. आरोपी के खिलाफ ही बाराबंकी के अलग-अलग थानों में लगभग एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है. बता दें कि लखीमपुर खीरी और सीतापुर जनपद सहित बाराबंकी में आरडी और एफडी स्कीम के जरिए  LLC मल्टी स्टेट एग्रो को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड बनाकर लोगों के साथ करोड़ों की ठगी की गई. इस कम्पनी में बाराबंकी के फतेहाबाद निवासी शरद कुमार वर्मा के अलावा, अरविंद कुमार सिंह, शशिकांत चौरसिया, राहुल राठौर ये सभी LLC मल्टी स्टेट एग्रो को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कम्पनी के मेंबर है. 


पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसीपी पूणेंदु सिंह ने बताया कि राजधानी के पास होने के कारण बाराबंकी में जमीनों की खरीद फरोख्त का धंधा बड़े पैमाने पर चला है. इसमें तमाम लोगों ने फर्जी कम्पनियां बनाकर जमीन से ज्यादा बैनामे किए. जिसमें जनता के आम लोग जमीन पर कब्जा नहीं कर  पा रहे हैं और उनका पैसा फंसा हुआ है. इसी प्रकार से कुछ लोगों द्वारा इन्वेस्टमेंट कम्पनियां बनाकर जनता से पैसा लिया गया और उस पैसे को हड़प करके रीयल स्टेट और शेयर बाजार में लगाया गया. जिसके बाद उनका पैसा वापिस नही किया गया. इन सब शिकायतों पर थाना कोतवली और थाना मसौली में एफआईआर दर्ज की गई और इस मुकदमे के तहत संकल्प ट्रेडिंग सर्विसेस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर और तमाम इस तरह की लगभग् 12 कम्पनियां बनाई गई.


इन कम्पनियों को दोषी पाए जाने के बाद इनके डायरेक्टर और प्रोमोटर के विरुद्ध विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है. इस क्रम में अतुल कुमार वर्मा ,शरद कुमार वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, मिथलेश वर्मा ये सभी एक परिवार के सदस्य हैं जो इस तरह की कंपनियां बनाकर ठगते रहते है. इनको गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है. जल्द ही इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इनके द्वारा अपराध से अर्जित जितनी भी सम्पति है सबकों कुर्क किया जाएगा. साथ ही सीबी और जो भी बैंकिंग संस्थान है जिनको रिपोर्ट भेजी जाएगी जनता का जो भी पैसा इन्वेस्टमेंट के तौर पर जमा करवाया है उसके विरुद्ध लीगल कार्यवाही की जाएगी.


ये भी पढ़ें:-


UP Politics : शिवपाल यादव का सपा से किनारा? लोकसभा चुनाव में अपने दम पर मैदान में उतरेगी प्रसपा!


Yogi Adityanath in Chitrakoot: सीएम योगी ने चित्रकूट से की पौधारोपण अभियान की शुरुआत, बोले- पर्यावरण संरक्षण के लिए सबका साथ जरूरी