Barabanki News: बंद फैक्ट्री में चोरों के साथ मिलकर अवैध शराब बिकवा रही थी पुलिस, 6 सस्पेंड
Barabanki Police: एएसपी अखिलेश नारायण ने बताया कि पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार के मामले में छह लोगों को पकड़ा था. जिनसे पूछताछ के बाद पूरी घटना का खुलासा हुआ और पुलिस की भूमिका संदिग्ध पाई गई.
Barabanki News: बाराबंकी (Barabanki) के जहांगीराबाद क्षेत्र में चोरों से साठ-गांठ कर एक बंद रसायन कारखाने में चोरी करवाने और अवैध रूप से शराब का कारोबार संचालित कराने के आरोप में एक चौकी प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है. अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण ने मंगलवार को बताया कि जहांगीराबाद पुलिस ने सोमवार को शराब के अवैध कारोबार के मामले में छह लोगों को पकड़ा था.
क्या है पूरा मामला?
अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्हीं लोगों ने जहांगीराबाद क्षेत्र में एक बंद रसायन कारखाने में कबाड़ की चोरी की थी. इस कारखाने को 2014 में शेयर (हिस्सेदारी) के विवाद को लेकर सेबी ने सील की थी. उन्होंने बताया कि घटना का खुलासा होने पर इसमें पुलिस की भूमिका संदिग्ध पायी गयी जिसकी पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने जांच करायी. उन्होंने बताया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा की गई जांच में दो दारोगा समेत छह पुलिसकर्मियों की चोरों से सांठ-गांठ होने और चोरी का सामान बेचवाने में भी पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की बात सामने आयी.
पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड
अखिलेश नारायण ने बताया कि जांच के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने शहर कोतवाली के सोमैया नगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार राना, जहांगीराबाद थाने के दारोगा धर्मेंद्र कुमार शुक्ला, शहर कोतवाली के सिपाही राहुल सिंह, यूपी-112 में तैनात सिपाही अभय यादव, जहांगीराबाद थाने के सिपाही आशीष और राजकुमार को निलम्बित कर दिया. पुलिस क्षेत्राधिकारी नवीन सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों के साथ इसमें शामिल होमगार्ड के जवान बसंत यादव के विरुद्ध कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक ने जिला कमांडेंट को रिपोर्ट भेजी है. अधिकारी ने बताया कि जांच के आधार पर आरोपी पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें:-