Barabanki News: 8वीं क्लास की पूजा ने बनाया थ्रेसर मॉडल, अब राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ चयन
UP News: शिक्षक राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि न सिर्फ स्कूल बल्कि थ्रेसर में गेहूं की कटाई से निकलने वाली धूल से सभी परेशान थे. उस वक्त पूजा ने ये सुझाव दिया कि एक ऐसा थ्रेसर बनाया जाए, जो धूल न फैलाए.
Barabanki News: बाराबंकी (Barabanki) जिले में एक 14 साल की छात्रा ने पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम और लोंगो को गेहूं कटाई के दौरान थ्रेसर से निकलने वाली धूल मिट्टी से बचाने के लिए कबाड़ से एक ऐसे थ्रेसर मॉडल को तैयार किया है कि देखने वाले भी तारीफ करते नही थकते, ये थ्रेसर मॉडल लोंगो को धूल मिट्टी से बचाएगा. 8 वीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 वर्षीय पूजा ने बताया कि उनके पिता पुत्ती लाल और मां सुनीला देवी ने उनका घरेलू कामकाज छुड़ाकर सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए जोर दिया.
पूजा ने बताया कि उसके पिता एक मजदूर हैं और उनकी मां घर का कामकाज देखती हैं. एक दिन जब पूजा विद्यालय गई हुई थी, तो स्कूल के पास खेत मे थ्रेसर से गेंहू की कटाई मड़ाई हो रही थी, जिसकी वजह से पढ़ाई के दौरान धूल मिट्टी स्कूल की ओर आ रही उसने बताया कि उसके पास में ही उसके अध्यापक राजीव श्रीवास्तव खड़े तब उसने उनसे सवाल किया कि क्यों ना इस थ्रेसर को धूल रहित बनाया जाए, जिस काम मे उसके अध्यापक ने साथ दिया. फिर क्या था उसने कबाड़ के सामान से थ्रेसर का मॉडल तैयार कर दिया.
कबाड़ के सामान से तैयार किया मॉडल
पूजा को धूल रहित थ्रेसर बनाने में सहयोग करने वाले शिक्षक राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि न सिर्फ स्कूल, बल्कि थ्रेसर में गेहूं की कटाई मड़ाई से निकलने वाली धूल से सभी परेशान थे. उस वक्त पूजा ने ये सुझाव दिया कि एक ऐसा थ्रेसर बनाया जाए जो धूल ना फैलाएं, बस इसी सोच पर उसने काम करना शुरू किया. कबाड़ के सामान से लेकर मॉडल तैयार किया और इसके लिए उसे अवार्ड के लिए उसका ऑनलाइन आवेदन करा दिया.
वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय ने बताया कि छात्रा पूजा का चयन राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ हैं. राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने की जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा थ्रेसर जिससे धूल, भूसा और अवशिष्ट नहीं निकलता हैं. इससे पर्यावरण प्रदूषण और लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ेगा. इसको लेकर पूजा का चयन हुआ है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर भारत सरकार के लिए प्रेषित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: लोकसभा चुनाव से 4-5 महीना पहले होगा BJP-सुभासपा का गठबंधन! ओम प्रकाश राजभर ने दिए संकेत