Barabanki News: गर्लफ्रेंड्स का शौक पूरा करने के लिए लूटपाट की घटना को दिया अंजाम, अब 6 युवक गिरफ्तार
Barabanki News: बाराबंकी पुलिस (Barabanki Police) ने आरोपियों के कब्जे से एक चाकू, बांका और घटना में इस्तेमाल 2 मोटर साइकिल के अलावा लूटे गए 3 मोबाइल फोन और 3 हजार रूपए भी बरामद किए हैं.
![Barabanki News: गर्लफ्रेंड्स का शौक पूरा करने के लिए लूटपाट की घटना को दिया अंजाम, अब 6 युवक गिरफ्तार Barabanki News To fulfill the hobby of girlfriends, the incident of robbery was executed, now 6 youths arrested Barabanki News: गर्लफ्रेंड्स का शौक पूरा करने के लिए लूटपाट की घटना को दिया अंजाम, अब 6 युवक गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/8ccd2cf2dcc943c119c95f1aad334dd41670578949049448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Barabanki News: गर्लफ्रेंड्स का शौक पूरा करने वाले आरोपियों को बाराबंकी पुलिस (Barabanki Police) ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपियों ने अपराध करने वालों से अपील भी की है कि ऐसा काम कभी नहीं करना. दरअसल, बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में 6 युवकों ने अपनी गर्लफ्रेंड्स का शौक पूरा करने के लिए लूटपाट और डकैती कर डाली. इसके बाद पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया.
बाराबंकी जिले की स्वाट, सर्विलांस और थाना रामनगर की संयुक्त पुलिस टीम ने आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार किया हैं, जिनके कब्जे से 4 अवैध तमंचा और 6 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक चाकू, बांका और घटना में इस्तेमाल 2 मोटर साइकिल के अलावा लूटे गए 3 मोबाइल फोन और 3 हजार रूपए भी बरामद किए है.
क्या है पूरा मामला?
बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा ने बताया कि पिछले 1 दिसम्बर को अंकित कुमार नामक शख्स ने पुलिस को सूचना दी कि 30 नवम्बर की रात 3 से 4 अज्ञात बदमाशों ने उसे लाठी-डंडों से मारा. साथ ही उसके पास से पैसे और मोबाइल फोन ले लिये और जाते समय सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया. इस पर थाना रामनगर में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत की
इतना सामान बरामद
इसके बाद पुलिस ने डिजिटल डेटा एनालिसिज और मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर बाराबंकी की स्वाट और थाना रामनगर की संयुक्त टीम ने 6 शातिर डकैत आकाश कुमार, कपिल वर्मा सहित नीरज,सचिन गौतम और रत्नेश कुमार को गिरफ्तार किया. साथ ही आरोपियों के कब्जे से 3 तमंचा, 12 बोर मय 4 जिन्दा और 2 मिस कारतूस, 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस, चाकू, बांका, 2 मोटर साइकिल, डकैती के 3 हजार रुपए नगद और 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए.
यह भी पढ़ें:-
Gujarat Election Result: गुजरात में सपा उम्मीदवार की जीत पर गदगद हुए अखिलेश यादव, जानिए क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)