Barabanki News: बाराबंकी (Barabanki) में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की लापरवाही के चलते शहर में नो एंट्री के बावजूद घुसे ट्रक ने साइकिल सवार दंपत्ति को रौंदा. जिसके बाद महिला की मौत हो गई और पति की हालत गम्भीर बताई जा रही है. वहीं शहर के आलापुर में बस ने एक स्कूली छात्रा को टक्कर मार दी जिससे उसे भी चोट लगी है और जिला हॉस्पिटल में भर्ती हुई हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंचे एएसपी ने दोनों सड़क दुर्घटना में मुकदमा दर्ज करवाकर आरोपी ट्रक चालक और बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.


क्या है पूरा मामला?
बाराबंकी जिले में ट्रैफिक विभाग की लापरवाही के चलते आए दिन बड़े-बड़े हादसे हो रहे हैं. गुरुवार देर शाम शहर मुख्यालय पर नो एंट्री में घुसे ट्रक ने साइकिल सवार दंपति को रौंद दिया जिसके बाद मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई जबकि पति की हालत गम्भीर बनी हुई है. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया हैं. दरअसल, यह हादसा पटेल तिराहे पर हुआ जहां 24 घण्टे ट्रैफिक और सिविल पुलिस मौजूद रहती हैं. वहीं दूसरी घटना आलापुर के पास भी हुई जहां बस ने छात्रा को टक्कर मार दी है उसे गम्भीर होने पर ट्रामा में भर्ती करवाया गया है.


पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज
जानकारी के अनुसार थाना देवा के मवैय्या गांव निवासी 47 वर्षीय राजेंद्र पत्नी मुन्नी देवी के साथ अपने एक रिश्तेदार के घर जाने के लिए निकले थे. सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे के बीच शहर मुख्यालय में बड़े वाहनों की नो एंट्री रहती हैं. इसके बावजूद शाम करीब 6 बजे तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने पटेल तिराहे पर साइकिल सवार दंपति को रौंद दिया. ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार सड़क पर गिर गया जिसके बाद महिला ट्रक के पहिये के नीचे आ गयी और मौत हो गयी. वहीं पति का भी पैर फ्रेक्चर होने के बाद उसे ट्रामा सेंटर बाराबंकी में भर्ती करवाया गया हैं, दूसरी घटना आलापुर के पास की है जहां बस ने छात्रा को टक्कर मार दी है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे एएसपी पू्णेंदु सिंह ने बताया है कि दोनों सड़क घटनाओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं. 


यह भी पढ़ें:-


Mainpuri By-Election: मैनपुरी में सपा के स्टार प्रचारक होंगे शिवपाल सिंह यादव? तेज प्रताप यादव ने दिया जवाब