Barabanki News: यूपी के बाराबंकी (Barabanki) जिले में चचेरी दो बहनों की एक के बाद हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद हड़कम्प मच गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है. अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा के अनुसार मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेजा गया हैं. वहीं मृतक के परिजनों द्वारा भी मौत की कोई खास वजह नहीं बताई जा रहा है.


दरअसल, यह घटना जिले के थाना बड्डूपुर के ग्राम झरसवा गांव की बताई जा रही है. दोनों बहनों की मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी हैं. पुलिस के अनुसार एक बहन ने रात में और दूसरी बहन ने सुबह दम तोड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल दोनो बहनों के जहरीला पदार्थ खाने का मामला प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है.


क्या है पूरा मामला?
पुलिस की जांच में दोनों बहनों द्वारा जहरीला पदार्थ खाने का मामला प्रथम द्रष्टया बताया जा रहा हैं. वहीं जहर खाने के पीछे क्या वजह रही ये सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस मामले में जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है. बाराबंकी एएसपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि थाना बड्डूपुर के ग्राम झरसवा में अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में दो चचेरी बहनों की मौत का मामला सामने आया है. 


एक के बाद एक परिवार में मौत होने से कोहराम मच गया है. हालांकि सिलसिलेवार मौतों का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. एक बहन ने रात में और दूसरी बहन ने सुबह में दम तोड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल दोनो बहनों के जहरीला पदार्थ खाने का मामला प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है.


यह भी पढ़ें:-


Joshimath Sinking: जोशीमठ में अगस्त 2022 की रिपोर्ट लागू करना जरूरी, 10 प्वाइंट में जानें क्या थी उत्तराखंड कमेटी की मांग?