Barabanki News: बाराबंकी में नाती की 10 दिन पहले हो गई थी मौत, घर के अंदर घुसी पुलिस देखकर रह गई हैरान
Barabanki News: डीएसपी बीनू सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाती की मौत का कारण सामने नहीं आ सका है. विसरा को परीक्षण के लिए राजकीय फॉरेंसिंक प्रयोगशाला भेजा गया है.
UP News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से दिल को झकझोर देनेवाली खबर सामने आई है. बुजुर्ग महिला को नाती के शव के साथ रहते हुए पाया गया. 17 वर्षीय नाती की मौत 10 दिन पहले अज्ञात कारणों से हो गई थी. बताया जा रहा है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे को अंदर से बंद पाया. कमरे से दुर्गंध आ रही थी. सोमवार को दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे पुलिसकर्मी महिला को देखकर दंग रह गए. महिला कीड़े लगे शव को साफ कर रही थी. पूछताछ में खुलासा हुआ कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. कमरे में भीषण दुर्गंध से पुलिसकर्मियों का सांस लेना मुश्किल हो रहा था. बुजुर्ग महिला के लिए सबकुछ सामान्य लग रहा था.
शव के साथ रहते हुए मिली बुजुर्ग महिला
डीएसपी बीनू सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाती की मौत का कारण सामने नहीं आ सका है. विसरा को परीक्षण के लिए राजकीय फॉरेंसिंक प्रयोगशाला भेजा गया है. महिला को रिश्तेदारों के पास भेजकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. पड़ोसियों ने बताया कि 17 वर्षीय प्रियांशु के माता-पिता की मौत सड़क हादसे में हो गई थी.
10 दिन पहले नाती की हो गई थी मौत
हादसे के वक्त बेटे की उम्र पांच साल की थी. माता-पिता की मौत के बाद नाती नानी मिथिलेश मिश्रा संग रह रहा था. पुलिस के मुताबिक, महिला नाती की मौत से बेखबर थी. इसलिए शव के पास सो रही थी. पड़ोसियों का कहना है कि 10 दिन पहले प्रियांशु देखा गया था. आखिरी बार नानी पांच दिन पहले घर से बाहर निकली थी. उसने पड़ोसियों को नाती के तबियत खराब होने की जानकारी देकर बताया था कि इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाएगा.