Barabanki News: केंद्र में मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर बाराबंकी में 'रिपोर्ट टू नेशन' कार्यक्रम के दौरान भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत (Upendra Singh Rawat) ने कहा 2022 पूरा होने तक हर गरीब को पक्का मकान मिलेगा. बता दें केंद्र की मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर देश भर में बीजेपी विशेष कार्यक्रम कर रही है. इसी के क्रम में बाराबंकी जिले में बीजेपी पदाधिकारियों ने रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम के तहत शहर के जिला पंचायत सभागार में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया था. प्रेस वार्ता के दौरान सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 2022 तक हर गरीब परिवार को पक्का घर देने का लक्ष्य है और यह 2022 में पूरा कर लिया जाएगा.


पत्रकारों ने जब सांसद से पूछा कि गांव में गरीब परिवारों में स्नान घर नहीं होता है, ऐसे में महिलाओं को काफी समस्या होती है. तो इस बात का जवाब देते हुए सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मोदी सरकार लगातार गरीब जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है. 2022 तक सभी गरीब परिवारों को पक्का मकान देने का लक्ष्य है, और इस मकान में बिजली का फ्री कनेक्शन होगा, रसोईघर होगा और उसी में स्नान घर भी होगा तो ऐसे में यह समस्या भी दूर हो जाएगी.


UP Investors Summit से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- निवेशकों का ड्रीम डेस्टिनेशन है यूपी, उद्यम प्रदेश बन रहा राज्य


2024 के चुनावों में बीजेपी का 75 सीटें जीतने का लक्ष्य


30 मई को मोदी सरकार के 8 साल पूरे हो चुके हैं और 2024 में लोकसभा का चुनाव है. मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर देश भर में बीजेपी विशेष कार्यक्रम कर रही है. यूपी की तैयारी कुछ खास है क्योंकि पीएम मोदी वाराणसी से लोकसभा सासंद हैं. बीजेपी ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में 75 प्लस सीटों का लक्ष्य रखा है. बता दें यूपी में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं. यूपी में 75 प्लस सीटों के लक्ष्य को लेकर खास तैयारियां चल रही हैं. प्रदेश में 8 साल ‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी के तहत बाराबंकी जिले में बीजेपी पदाधिकारियों ने रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम के तहत एक प्रेसवार्ता की. इस कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा,सांसद उपेंद्र सिंह रावत, जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश,राज्यमंत्री सतीश शर्मा सहित जिले के अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.


UP Petrol-Diesel Price Today: यूपी में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले चेक कर लें आपके शहर में क्या है आज Fuel की कीमत