UP News: बाराबंकी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, चोरी के माल और लाखों की नकदी के साथ बंजारा गैंग के 10 लोग गिरफ्तार
Banjara Gang: पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से चोरी किये गये सोने-चांदी के जेवरात और 5,93500 रुपये नकद, 3 मोटर साइकिल सहित 5 तमंचा, 7 जिंदा कारतूस और 1 चाकू बरामद हुआ है.
Barabanki News: उत्तर प्रदेश की बाराबंकी पुलिस ने राजस्थान से यूपी में चोरी करने वाले बंजारा गैंग के 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किये गये सोने चांदी के जेवरात, 6 लाख रुपये नकद, 3 मोटर साइकिल और 5 अवैध असलहे बरामद कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है. एएसपी बाराबंकी आशुतोष मिश्र ने यह जानकारी दी.
फोटो में दिख रहे बाराबंकी पुलिस की गिरिफ्त में खड़े ये वही आरोपी हैं जो बंजारा गैंग के बताए जा रहे हैं. अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र ने बताया कि जनपद बाराबंकी में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मैनुअल इंटेलीजेन्स की मदद से बाराबंकी की थाना रामनगर पुलिस ने राजस्थान के बूंदी जिंले के थाना डाबी के गांव सूतडा निवासी राजू, गुड्डू , बहादुर, थाना दबलाना ग्राम सुहरी निवासी अजय, जनपद झालावाड़ थाना जालरापाटन के ग्राम लोर्यादे निवासी रमेश, मोहर सिंह निवासी ग्राम नाई का तालाब थाना डाबी जनपद बूंदी, जगदीश निवासी बजियारी थाना डाबी जनपद बूंदी, राजू निवासी चेनचुरिया थाना तालड़ा जनपद बूंदी, शोपाल निवासी सूरी थाना डबलाना जनपद बूंदी, विजय सिंह निवासी बढ़गांव माताजी का झोपड़ा थाना डबलाना जनपद बूंदी को लोधौरा चौराहा थाना रामनगर से गिरफ्तार किया है.
अभियुक्तों के पास से बरामद हुआ ये सामान
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के पास से चोरी किये गये सोने-चांदी के जेवरात और 5,93500 रुपये नकद, 3 मोटर साइकिल सहित 5 तमंचा, 7 जिंदा कारतूस और 1 चाकू बरामद हुआ है. आरोपियों के विरूद्ध थाना रामनगर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया.
इस तरह देते थे चोरी की वारदातों को अंजाम
पुलिस के बताया कि बंजारा गैंग मोटर साइकिल की नंबर प्लेट बदलकर विभिन्न स्थानों की रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा टीम बनाकर जनपद बाराबंकी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया. ये चोर रात में छत के रास्ते घर में प्रवेश कर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर जेवरातों को आनन-फानन में बेचकर रुपयों को आपस में बांट लिया करते थे. आरोपियों ने थाना रामनगर, मोहम्मदपुर खाला, फतेहपुर, बड्डूपुर क्षेत्रान्तर्गत कुल 10 चोरी की घटनाएं कारित करना स्वीकार किया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा ने बताया कि सभी का आपराधिक इतिहास है. गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
यह भी पढ़ें: