UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में 5 बड़े मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार किए गए. थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम और थाना जैदपुर पुलिस टीम को मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने 5 बड़े अंतर्जनपदीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर किया, उनके कब्जे से 26 किलो 500 ग्राम मारफीन और स्मैक बरामद किया गया. इसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 27 करोड़ से भी अधिक बताई जा रही है.


बाराबंकी के पुलिस लाइन सभागार में एसपी दिनेश कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि थाना नगर कोतवाली पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर  27 जनवरी को मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तर किया. आरोपी जीपी सिंह निवासी रसूलपुर थाना जैदपुर बाराबंकी को हैदरगढ़ अंडरपास से गिरफ्तार किया.  दूसरे आरोपी सनाउल्लाह निवासी टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर बाराबंकी को टिकरा मुर्तजा से गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 23.100 मारफीन / स्मैक बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के मोबाइल और उनसे पूछताछ करने पर कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई. ये भी पता चला कि इनका एक संगठित गिरोह है.


आरोपी के पास से ये बरामद हुआ


उन्होंने बताया कि अभियुक्त जीपी सिंह और शनाउल्ला द्वारा बाराबंकी, लखनऊ, बहराइच और आसपास के जनपदों समेत अन्य प्रांतों दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश और भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भी मादक पादर्थ की तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही थी. गिरफ्तार आरोपी जीपी सिंह और सनाउल्ला द्वारा मारफीन तस्करी हेतु बड़े पैमाने पर थाना जैदपुर क्षेत्रान्तर्गत अलीम साधु, मारूफ और मो. कैफ निवासी टिकरा मुर्तजा से क्रय करते थे. उसका मारफीन का बड़ा कारोबार है, पुलिस को ये जानकारी मिलने के बाद आज थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर प्रकाश में आया.


3 और बड़े मादक पदार्थ तस्कर 1 अलीम साधु, 2 मारूफ और 3 मो. कैफ निवासी टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर बाराबंकी को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से 3 किलो 400 ग्राम मारफीन और स्मैक बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 3.40 करोड़ रुपये बताई जा रही है. एसपी ने बताया कि आरोपी अलीम साधु मुख्य तस्कर है, जो लगभग 15 वर्षों से भी अधिक समय से आसपास के जनपदों समेत अन्य प्रांतों और पड़ोसी देश नेपाल में तस्करी कर रहा था. एसपी ने बताया कि ये कई बार जेल भी जा चुका है, अभियुक्त अलीम साधु एसीबी से भी वांछित था, जिसके बारे में जानकारी की जा रही है. वहीं अभियुक्त मारूफ थाना जैदपुर का मजरिया हिस्ट्रीशीटर हैं.


ये भी पढ़ेंः


UP News: सांसद खेल महाकुंभ का हुआ समापन, डिप्टी CM ने कहा- 'भारत में हिंदू संस्कृति का है प्रभाव'