Barabanki News: घायल को इलाज के लिए ले जा रहे पुलिसकर्मी की बाइक को सांड ने मारी टक्कर, हुई मौत
UP: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) में घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जा रहे पुलिस कांस्टेबल (Constable) की बाइक आवारा सांड से टकरा गई. जिसमें कांस्टेबल और घायल व्यक्ति दोनों की मौत हो गई.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) में एक दुखद घटना हुई. घाटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जा रहे पुलिस कांस्टेबल (Constable) की बाइक आवारा सांड से टकरा गई. जिसमें कांस्टेबल और घायल व्यक्ति दोनों की मौत हो गई. ये घटना शनिवार के देर रात की है, जब एक निजी विश्वविद्यालय के छात्रों के दो गुटों में भोजनालय के बाहर आपस में मारपीट हो गई. इससे विवाद हो गया, जिसमें सुयश (25 साल) और आलोक (26 साल) घायल हो गए.
क्या है मामला?
इस घटना की जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्णेंदु सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि सुयश की विश्वविद्यालय के छात्रों के एक समूह के साथ दुश्मनी थी. सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद उन छात्रों से सुयश का एक विवाद हुआ. जिसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई. इस घटना में घायल सुयश और आलोक को अस्पताल ले जाया गया, जहां सुयश ने दम तोड़ दिया. एक दूसरे घायल को अस्पताल ले जाने वाले आरक्षक राजकुमार पांडे लौटते समय दुर्घटना के शिकार हो गए.
Lucknow News: दरोगा बनने के लिए 1 मिनट में दिए 40 सवालों के जवाब, पुलिस ने किया 18 लोगों को गिरफ्तार
अधिकारियों ने जताया दुख
पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनकी बाइक को आवारा सांड ने टक्कर मार दी. एएसपी (ASP) ने मामला की जानकारी देते हुए कहा कि कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें लखनऊ (Lucknow) के ट्रॉमा सेंटर (Trauma center) ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जिसपर शीर्ष अधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की. इसके बाद उनके कांस्टेबल को पुलिस लाइन में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
पुलिस ने किया ट्वीट
बाराबंकी पुलिस ने इस संबंध में एक ट्वीट कर बताया कि, "ड्यूटी के दौरान मार्ग दुर्घटना में दिवंगत हुए मुख्य आरक्षी राजकुमार पाण्डेय के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन, बाराबंकी में द्वारा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए, भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी."
ये भी पढ़ें-