UP News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) जिले में इन दिनों अयोध्या बॉर्डर (Ayodhya Border) के आसपास दहशत का माहौल बन गया है. यहां तीन महिलाओं की निर्मम हत्या (Brutal Murder) से सनसनी फैली हुई है. पुलिस अभी तक हत्यारे तक नहीं पहुंच पाई है. फिलहाल संदिग्ध युवक की फोटो जारी करते हुए उसे तलाशा जा रहा है. हत्यारे की तलाश में बाराबंकी पुलिस (Barabanki Police) की 6 टीमें और एसटीएफ (STF) भी लग गई है.
बाराबंकी के थाना रामसनेहीघाट से आठ किलोमीटर की दूरी पर अयोध्या जिले का मवई थाना क्षेत्र है. 5 दिसंबर 2022 को मवई के खुशेटी गांव की 60 वर्षीय महिला घर से कुछ काम के लिए निकली थी. जब वह शाम तक नहीं लौटी तो घरवालों ने खोजबीन के बाद थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई. फिर 6 दिसंबर दोपहर के वक्त पुलिस को महिला का शव मिला. लाश पर कोई कपड़ा नहीं था. महिला के चेहरे और सिर पर चोटों के निशान थे. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि रेप के बाद गला दबाकर हत्या की गई है लेकिन अपराधी कौन है ये किसी को पता नहीं चला.
रेप के बाद तीन महिलाओं की हत्या
वहीं, बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली से चार किलोमीटर की दूरी पर इब्राहिमाबाद नाम का एक गांव है. 17 दिसंबर 2022 को यहां के एक खेत से 62 साल की बुजुर्ग महिला की लाश बरामद हुई. इस शव पर भी कोई कपड़ा नहीं था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि रेप के बाद गला घोंटकर हत्या हुई है. हत्यारे का फिर कोई पता नहीं चला. पहली लाश अयोध्या जिले में मिली थी और दूसरी लाश बाराबंकी में. दोनों जिलों की पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी.
इसके बाद 29 दिसंबर को रामसनेहीघाट कोतवाली से तीन किलोमीटर दूर ठेठरहा गांव में शौच के लिए निकली महिला लापता हो गई. उसका शव 30 दिसंबर को खेत में नग्न हालत में मिला था. यह महिला भी 55 साल की थी और हत्या का पैटर्न सेम था. इस लाश के मिलते ही पुलिस हैरान रह गई. लखनऊ में सीरियल किलर की लोकेशन मिलने के बाद वहां एसटीएफ भी सक्रिय हुई है. एसपी ने आरोपी को अभी साइको किलर मानने से इनकार किया है. वहीं एएसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया है कि आरोपी संदिग्ध हैं.
ये भी पढ़ें-