बाराबंकी, एबीपी गंगा। यहां बाराबंकी में पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या की वारदात का खुलासा किया है. इस वारदात के खुलासे में एक बिजली बिल ने अहम भूमिका निभाई है. दरअसल, पुलिस के लिए हत्या की गुत्थी काफी उलझ गई थी. फिर पुलिस को ट्रॉली बैग में एक बिजली बिल मिला. इसी ट्रॉली बैग में युवती का शव रखकर फेंका गया था. जिसके बाद पुलिस हत्यारोपित तक पहुंच गई. आरोपी नेपाल भागने की तैयारी में था.


एसपी अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि जिस ब्रीफकेस में शव मिला था, उसमें पुलिस को दो अहम सुराग मिले. पहला सुरागा था, बैग में रखी आरोपी की जींस. जिसमें लखनऊ के पार्क के दो टिकट थे. दूसरा अहम सुराग था बैग की चेन में रखा बिजली का बिल. यह बिल इतना पुराना था कुछ ही नंबर दिख रहे थे.


आखिरकार पुलिस ने पड़ताल शुरू की. यह बिल एक महिला के नाम था. पुलिस जब इस महिला तक पहुंची तो उसने बताया कि वह मकान उसने समीर को बेचा हुआ है. यहीं से पुलिस को समीर का नंबर मिला. जिसके बाद पुलिस ने समीर की मोबाइल डिटेल खंगाली तो उसकी लोकेशन की भी पुष्टि हुई. हालांकि, आरोपी ने उस मोबाइल को बंद कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद ली. यहां से आरोपी का नया नंबर मिला. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया आरोपी समीर खान नेपाल भागने की जुगत में था.


ये भी पढ़ेंः
Sudeeksha Bhati Death Case: दो संदिग्ध आरोपियों तक पहुंची पुलिस, इस वजह से गहराया शक


कभी छेड़छाड़ के खिलाफ आवाज उठाने वाली सुदीक्षा खुद ही बन गई उसका शिकार, कही थी ये बड़ी बात