Barabanki News: बढ़ती महंगाई के बीच 300 रुपये प्रति किलो हुई नींबू की कीमत, डंडा लेकर रखवाली कर रहे दुकानदार
Lemon Price: नींबू बेचने वाले दुकानदार अब डंडा लेकर अपने माल की सुरक्षा कर रहे हैं. वहीं भीषण गर्मी में नींबू के दाम में हुई बढ़ोतरी से परेशान लोगों ने नींबू खरीदना ही बंद कर दिया है.
![Barabanki News: बढ़ती महंगाई के बीच 300 रुपये प्रति किलो हुई नींबू की कीमत, डंडा लेकर रखवाली कर रहे दुकानदार Barabanki Price of lemon increased by Rs 300 per kg amid skyrocketing inflation, shopkeepers guarding with stick ANN Barabanki News: बढ़ती महंगाई के बीच 300 रुपये प्रति किलो हुई नींबू की कीमत, डंडा लेकर रखवाली कर रहे दुकानदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/12/1468fbc280848275afa73b1aa16e4498_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि ने वैसे ही आम पब्लिक का तेल निकाल रखा है. वहीं अब भीषण गर्मी के मौसम में शिकंजी के जरिए राहत पहुंचाने वाले नींबू की आसमान छूती कीमत लोगों के पसीने छुड़ा रही है. बीते कुछ दिनों से नींबू के भाव में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जो नींबू कुछ दिन पहले तक सौ रुपए किलो बिक रहा था, आज उसकी कीमत लगभग ढाई से तीन सौ रुपए हो गई है.
कमाई सीमित, महंगाई बढ़ती ही जा रही है
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में तो एक नींबू 15 रुपए का तक बिक रहा है. ऐसे में यहां नींबू बेचने वाले दुकानदार अब डंडा लेकर अपने माल की सुरक्षा कर रहे हैं. वहीं भीषण गर्मी में नींबू के दाम में हुई बढ़ोतरी से परेशान लोगों ने नींबू खरीदना ही बंद कर दिया है. लोगों का कहना है कि इतना महंगा नींबू खरीदेंगे, तो बाकी सब्जी कैसे खरीद पाएंगे. क्योंकि हम लोगों की कमाई तो सीमित ही है, लेकिन महंगाई बढ़ती ही जा रही है.
डंडा लेकर ठेले की कर रहे रखवाली
बाराबंकी जिले में नींबू 60 से 75 रुपये का ढाई सौ ग्राम और 300 रुपये किलो तक बिक रहा है. जिसके चलते नींबू बेचने वाले दुकानदार अब डंडा लेकर अपना धंधा कर रहे हैं. उनका कहना है कि ग्राहक जबरन कम पैसे देकर नींबू उठाने लगता है. जिसके चलते वह डंडा लेकर मजबूरी में ठेला लगाते हैं. जिससे वह अपने माल को बचा सकें.
यह भी पढ़ें: UP News: कुर्की का नोटिस लगते ही 'डरे' सपा विधायक नाहिद हसन, रात को परिवार ने जमा कराया मंडी समिति का बकाया पैसा
एक नींबू भी सस्ता बेच दिया, तो घाटे का सौदा हो जाएगा
पूरा मामला बाराबंकी में रेलवे स्टेशन रोड पर लगने वाली सब्जी मंडी का है. यहां सब्जी का ठेला लगाने वाले दुकानदार डंडा लेकर नींबू की सुरक्षा करने को मजबूर हैं. उनका कहना है कि लोग सब्जी खरीदने आते हैं और कभी-कभी कम पैसे या मोल-तोल करके जबरन नींबू उठाने लगते हैं. जबकि इस समय नींबू के दाम आसमान छू रहे हैं. दुकानदारों ने बताया इस समय एक नीलू की कीमत 10 से 15 रुपये के बीच है. ऐसे में हम लोग डंडा लेकर दुकानदारी करने को मजबूर हैं. क्योंकि अगर हम लोगों ने एक नींबू भी सस्ता बेच दिया, तो वह हम लोगों के लिए घाटे का सौदा हो जाएगा.
नींबू खरीदना ही बंद कर दिया
वहीं भीषण गर्मी में नींबू के दाम में हुई बढ़ोतरी से परेशान लोगों का कहना है कि, उन्होंने अब नींबू खरीदना ही बंद कर दिया है. लोगों का कहना है कि इतना महंगा नींबू खरीदेंगे, तो बाकी सब्जी कैसे खरीद पाएंगे. क्योंकि हम लोगों की कमाई तो सीमित ही है, लेकिन महंगाई बढ़ती ही जा रही है. लोगों का कहना कि है पेट्रोल-डीजल की तरह नींबू और बाकी सब्जियों के दामों में उछाल आया है. ऐसे में हम लोगों का बजट कैसे मैनेज होगा, यह सोचने वाली बात है.
वहीं डंडा रखकर दुकानदारी करने पर जब एक और दुकानदार से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि यहां पर लोग दाम को लेकर नोंकझोक करते हैं. लड़ाई भी कर लेते है और इतना ही नहीं एक आद नींबू उठा लेते हैं, इस समय हमें 6-7 रुपए का एक नींबू पड़ रहा है, यहां तक लाने में हमें 8 रुपए से ऊपर पड़ा जाता है इसलिए हम 10 रूपए का एक बेच रहे हैं, अगर वो हमारे हाथ में डंडा देखते हैं तो लड़ाई नहीं होती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)