शिवपाल यादव ने असदुद्दीन ओवैसी को बताया धर्मनिरपेक्ष, अखिलेश यादव को लेकर कही बड़ी बात
शिवपाल यादव ने असदुद्दीन ओवैसी को धर्मनिरपेक्ष बताते हुए कहा कि कहा कि मौजूदा समय में धर्मनिरपेक्ष और समान विचारधारा वाले लोगों को एक हो जाना चाहिए.
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने एक वैवाहिक समारोह के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन से यूपी में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए बातचीत चल रही है. इतना ही नहीं शिवपाल यादव ने असदुद्दीन ओवैसी को धर्मनिरपेक्ष बताते हुए कहा कि कहा कि मौजूदा समय में धर्मनिरपेक्ष और समान विचारधारा वाले लोगों को एक हो जाना चाहिए.
सरकार किसानों की बात नहीं मान रही है कृषि कानून को लेकर प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की बात नहीं मान रही है. चाचा और भतीजे (अखिलेश यादव) के एक मंच पर आने के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि वो तो हमेशा से कहते आए हैं कि सब साथ आएं. शिवपाल यादव नगर कोतवाली क्षेत्र के मखदूमपुर गांव में प्रसपा जिला महासचिव सूरज यादव गामा के आवास पर आयोजित विवाह समारोह में पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: