UP Politics: स्वतंत्र देव सिंह का दावा- PM मोदी और CM योगी के पास नहीं है अपना पक्का मकान, अखिलेश-शिवपाल पर कसा तंज
स्वतंत्र देव सिंह सुशासन दिवस के मौके पर बाराबंकी पहुंचे. सुशासन दिवस कार्यक्रम से इतर स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के आरोपों पर भी जवाब दिया.
UP News: यूपी के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की करीबी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कौन किसके करीब आ रहा है. इससे बीजेपी को फर्क नहीं पड़ता. हम सब जनता के बीच में रहने वाले लोग हैं और जनता की सेवा में लगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी वंशवाद, जातिवाद और परिवारवाद की पार्टी नहीं है.
बाराबंकी (Barabanki) जिले के बीजेपी कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की जयंती 'सुशासन दिवस' के रूप में मनाई गई. इस मौके पर आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) पहुंचे और अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी बूथ स्तर पर छह प्रमुख कार्यक्रम मनाती है. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अटल जी का राष्ट्र के लिए योगदान हमारे लिए प्रेरणा है. अटल जी ने देश के प्रधानमंत्री रहते हुए किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड शुरू कराने का ऐतिहासिक कदम उठाया. उन्होंने पोखरण में विस्फोट किया, तब पूरी दुनिया हिल गई, लेकिन वह नहीं हिले और किसी के सामने नहीं झुके. वह कल भी अटल थे और आज भी अटल हैं. उन्होंने देश का मान और सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ाने का काम किया.
अखिलेश यादव के सवाल का भी दिया जवाब
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, 'आज उन्हीं के रास्ते पर देश के सीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ चल रहे हैं. चाहे श्यामा प्रसाद मुखर्जी हों, दीनदयाल उपाध्याय हों, अटल बिहारी वाजपेयी हों, नरेंद्र मोदी हों या फिर योगी आदित्यनाथ हों, किसी के पास अपना पक्का मकान नहीं है. हमारे लिए जनता की सेवा ही सब कुछ है.' इस मौके पर उन्होंने अखिलेश यादव के उन आरोपों का भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी के राज में कहीं भी गरीबों की सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वंशवाद, जातिवाद और परिवारवाद की पार्टी नहीं है. हमारे कार्यकर्ता तपस्वी हैं और हम सब गरीब कल्याण के लिए कार्य करते हैं. हम राष्ट्रवाद की पार्टी हैं. एक चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बनता है.
ये भी पढ़ें-