Barabanki News: बाराबंकी में भूमाफियाओं के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई का दिखा असर, रजिस्ट्री ऑफिस में पसरा सन्नाटा
बाराबंकी में इक्का दुक्का लोग जमीन की रजिस्ट्री कराने कार्यालय पहुंच रहे हैं. अवैध प्लॉटिंग पर चल रहे बुलडोजर ने भूमाफियाओं का टेंशन बढ़ा दिया है. प्रशासन की कार्रवाई का असर खरीद बिक्री पर पड़ा है.
Barabanki News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सबसे करीब बाराबंकी जिले में जमीन खरीद बिक्री का कारोबार ठप हो गया है. रजिस्ट्री कार्यालय में भी सन्नाटा दिखाई दे रहा है. माना जा रहा है कि जिला प्रशासन की भूमाफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई से जमीन की खरीद बिक्री प्रभावित हुई है. इक्का दुक्का लोग जमीन की रजिस्ट्री कराने कार्यालय पहुंच रहे हैं. अवैध प्लॉटिंग पर चल रहे बुलडोजर ने भूमाफियाओं का टेंशन बढ़ा दिया है.
योगी सरकार की बुलडोजर नीति का असर
जमीन की रजिस्ट्री कराने वाले लोगों का कहना है कि योगी सरकार की बुलडोजर नीति का असर भूमाफियाओं पर काफी असर पड़ा है. साथ ही जमीन की खरीदारी करने वाले लोगों का भी मोह भंग हुआ है. जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने एबीपी गंगा को बताया है कि शासन के निर्देशसानुसार जमीनों पर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई हो रही है.
UP Breaking News Live: 'अग्निपथ योजना' के विरोध प्रदर्शन में अब तक 81 मुकदमे दर्ज, 1551 लोग गिरफ्तार
जमीन की खरीद बिक्री कार्यालय में सन्नाटा
उन्होंने कहा कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कुर्की जब्ती की जा रही है. रजिस्ट्री कार्यालय के कर्मचारियों का आरोप है जिला प्रशासन बड़े भूमाफियाओं पर कार्रवाई ना करके छोटे भूमाफियाओं को निशाना बना रहा है. फिलहाल कोई कुछ कहे लेकिन जिला प्रशासन की भूमाफियाओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.