एक्सप्लोरर
Advertisement
Barabanki News: मुलायम सिंह यादव को याद कर पूर्व कैबिनेट मंत्री बोले- 'नेताजी' का जाना राजनीति का बड़ा नुकसान
Barabanki News: यूपी के बाराबंकी में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की याद में श्रद्धांजलि सभा हुई, जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार ने कहा कि 'नेताजी' के जाने से भारतीय राजनीति को नुकसान हुआ.
Mulayam Singh Yadav: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) जनपद में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh) को श्रद्धांजलि देने के लिए सभा आयोजित की गई, ये सभा बाराबंकी जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका परिषद में आयोजित की गई. इसमें सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप, सपा विधायक और पूर्व एमलएसी समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार ने कहा कि 'नेताजी' का न रहना पार्टी और भारत की राजनीति के लिए एक बड़ा नुकसान है.
मुलायम सिंह यादव के लिए श्रद्धांजलि सभा
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद तमाम बड़े नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सैफई पहुंच रहे हैं. वहीं कई जनपदों में सपा कार्यकर्ताओं छोटी-छोटी श्रद्धांजलि सभाएं भी आयोजित कर रहे हैं. इसी कड़ी में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा बाराबंकी में भी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धाजंलि देने के लिए सभा का आयोजन किया गया. ये सभी धरतीपुत्र मुलायम सिंह अमर रहे और श्रदेय नेता जी के नाम आयोजित की गई थी. इसमें सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप, सपा विधायक सुरेश यादव, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत के अलावा पूर्व एमएलसी राजेश यादव कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस सभा में सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे और उन्होंने नेताजी को अपनी श्रद्धांजलि दी.
इस मौके पर अरविंद कुमार सिंह गोप ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जैसे नेता दोबारा नहीं होगा. नेताजी सदियों तक अमर रहेंगे. उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग के लोग नेताजी के श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए हैं. नेता जी का न रहना पार्टी और भारत की राजनीति का बड़ा नुकसान है. वहीं पूर्व एमएलसी राजेश यादव ने कहा नेताजी की क्षति पूर्ति कोई भी पूरा नहीं कर सकता है. उन्होंने किसान और मजदूर का दर्द जाना आज देश में हर कोई गमगीन है. उन्होंने कई लोगों को नेता बनाया था.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion