Barabanki News: BJP विधायक की दलील, छुट्टा जानवरों के लिए किसानों को ठहराया जिम्मेदार
UP News: विधायक ने कहा, अगर गौशाला की क्षमता 300 है और उसमें 1000 जानवर डाल दिया जाए तो अव्यवस्था जरूर होगी. किसानों का दबाव रहता है इसलिए गौशाला में ज्यादा जानवर हो जाते हैं.
![Barabanki News: BJP विधायक की दलील, छुट्टा जानवरों के लिए किसानों को ठहराया जिम्मेदार Barabanki Uttar Pradesh BJP MLA from Haidergarh Dinesh Rawat blamed farmers for stray animals ANN Barabanki News: BJP विधायक की दलील, छुट्टा जानवरों के लिए किसानों को ठहराया जिम्मेदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/25/2fa61468e3b43955a8dc80a57c8c69511666687625229486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने परेशान किसानों को छुट्टा जानवरों की समस्या से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने की घोषणा की थी लेकिन ये समस्या आज भी बनी हुई है और छुट्टा जानवरों के लिए कोई खास कदम नहीं उठाये गए हैं. इसकी वजह से आज भी प्रदेश का किसान काफी परेशान है. वहीं छुट्टा जानवरों की इस बड़ी समस्या पर उनके विधायक किसानों को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ के सबसे करीब बाराबंकी (Barabanki) जिले की जहां सुरक्षित विधानसभा हैदरगढ़ से बीजेपी विधायक दिनेश रावत (BJP MLA from Haidergarh Dinesh Rawat) से किसानों के छुट्टा जानवरों की समस्या को लेकर बात की गई.
रहता है किसानों का दबाव-विधायक
बीजेपी विधायक रावत ने किसानों को ही इसका जिम्मेदार ठहरा दिया. विधायक ने कहा कि कहीं किसी गौशाला में कोई व्यवस्था फेल नहीं है. उन्होंने कहा अगर गौशाला की क्षमता 300 है और उस गौशाला में 1000 जानवर डाल दिया जाए तो अव्यवस्था जरूर होगी. उन्होंने कहा कि किसानों का दबाव रहता है इसलिए गौशाला में ज्यादा जानवर हो जाते हैं. रही बात किसानों की समस्याओं की तो आवारा पशुओं की समस्या थोड़ी रहती है जिसपर सरकार काम कर रही है.
विधायक ने कहा, उत्तर प्रदेश सरकार से उन्होंने दो चरागाह बनाने के लिए आवेदन किया था और दोनों के लिए स्वीकृति मिल गई है. इसके लिए बड़ी मात्रा में जमीन खोज रहे हैं और जैसे ही जमीन मिल जाएगी चरागाह बनाने का काम शुरू जाएगा. गौशाला हमारे क्षेत्र में बहुत कम है. इसके लिए सरकार आगे काम करेगी और गौशाला जब पूरी होंगी तो यह समस्याएं खत्म हो जाएंगी. बीजेपी विधायक ने कहा गौशालावों की कमी के चलते आवारा पशुओं की समस्या है. इसके लिए हैदरगढ़ में दो बड़े चारागाह बनाने के लिए सरकार से निवेदन किया था और वे स्वीकृति हो गए हैं. इसके लिए बड़ी मात्रा में जमीन खोजी जा रही है.
Licypriya Kangujam: ग्रेटर नोएडा में दिवाली पर Facebook Live कर रही थी सेलिब्रिटी, बदमाश उड़ा ले गए मोबाइल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)