Barabanki Road Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) जिले में आजमगढ़ से बीजेपी सांसद (BJP MP) और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव "निरहुआ"  (BJP MP Dinesh Lal Yadav Nirahua) के बड़े भाई विजय लाल यादव की कार दुर्घटनाग्रस्त (Road Accident) हो गयी. बताया जा रहा है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उनकी फार्च्यूनर कार काफी तेज गति से जा रही थी. इस दौरान कार डिवाइडर से टकरा गयी जिसकी वजह से फार्च्यूनर काफी दूर हवा में उछलकर पलट गयी. 


कराया गया हॉस्पिटल में भर्ती
दुर्घटना की वजह से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. इस सड़क दुर्घटना के शिकार हुए विजय लाल यादव को बाराबंकी में प्राथमिक उपचार के बाद मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. चश्मदीतों के अनुसार ये घटना बाराबंकी में सुबेहा थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुई. मिली जानकारी के अनुसार बाराबंकी के सुबेहा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से जा रही कार के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया जिसके बाद उनकी कार लगभग 20 मीटर तक ऊपर उछल गयी. 


UP Politics: सपा सांसद सुखराम यादव की Akhilesh Yadav को नसीहत, ओम प्रकाश राजभर के बयान का समर्थन करते हुए कही ये बात


निरहुआ ने ट्वीट कर दी जानकारी
निरहुवा ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि, उनके बड़े भाई की कार लखनऊ जाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. उन्होंने कहा प्रवेश लाल और कवि वहां पहुंच रहे हैं.  बता दें कि पिछले दिनों हुए लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव निरहुवा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज करने में सफल हुए हैं. सांसद बनने के बाद ही उनके परिवार के सदस्य के साथ यह गंभीर दुर्घटना हो गई है. 


Hamirpur News: फर्जी विधायक बनकर अवैध वसूली करते दो आरोपी गिरफ्तार, गाड़ी पर लगा रखा था बीजेपी का झंडा