UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बीजेपी महिला मोर्चा का जिला मुख्यालय पर सम्मेलन हुआ. इस सम्मेलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कांता कर्दम मौजूद रहीं. उन्होंने मंच से महिला सम्मेलन कार्यक्रम के दौराम संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बिल पास किया गया है. उन्होंने कहा कि बेटियों की शादी की उम्र जो 18 साल रखी गयी थी वह अब 21 साल कर दी गयी है. 18 साल में बहनों की पढ़ाई अधूरी रहती है इसलिए बीजेपी की केंद्र सरकार द्वारा बिल पास किया गया है कि लड़कियों की शादी की उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए.


लड़कियों के शादी का उम्र पर क्या कहा
कांता कर्दम ने कहा कि, सपा के एक विधायक ने बहनों की इस उम्र पर लड़कियों पर शर्मनाक बयान दिया है कि ऐसे में लड़कियां बिगड़ जाएंगी. 18 साल की लड़की न पढ़ पाती है ना बढ़ पाती है और न ही उसका ऐसा शरीर होता है की वो बच्चों को जन्म दे पाती है. उन्होंने कहा इसपर भी विपक्ष को एतराज है. सपा के एक विधायक ने कहा था कि अगर 21 साल की उम्र में लड़कियों की शादी होगी तो वे बिगड़ जाएंगी आवारा हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि ऐसी पार्टी के विधायक को सरकार में रहने का अधिकार नहीं है ऐसे लोगों को सरकार में नहीं आना चाहिए.


सांसद ने कहा कि हमारी सरकार से पहले सपा, बसपा और केंद्र में कांग्रेस की सरकार आई. योगी जी ने प्रदेश में गुंडागर्दी खत्म कर दिया है. केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं को आगे बढ़ा रही है और उनका सम्मान करती हैं. वहीं बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि, उनकी सरकार में महिलाओं को सबसे आगे रखा गया है. परिवार में सबसे पहले महिला का नाम सरकारी योजनाओं में होगा. कांग्रेस पार्टी की सरकार तो आनी नहीं है इसलिए बौखला रही है. वही कार्यक्रम में पहुंची बीजेपी पार्टी से जुड़ी महिला नेताओं ने अपनी अलग अलग प्रतिक्रियाए दी. 


ये भी पढ़ें:


Gorakhpur News: आज गोरखपुर पहुंचेंगे सीएम योगी, जानिए- किन योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास, क्या है इसमें सबसे खास