Barabanki News: CM योगी की सुरक्षा में तैनात हेड कॉन्स्टेबल की गोली लगने से मौत, बतायी जा रही ये वजह
UP News: पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक वे पिस्टल को साफ कर रहे थे तभी दुर्घटना हो गयी. मृतक हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी ने तहरीर देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
![Barabanki News: CM योगी की सुरक्षा में तैनात हेड कॉन्स्टेबल की गोली लगने से मौत, बतायी जा रही ये वजह Barabanki Uttar Pradesh Head constable posted security of CM Yogi Adityanath died after shot with service pistol ANN Barabanki News: CM योगी की सुरक्षा में तैनात हेड कॉन्स्टेबल की गोली लगने से मौत, बतायी जा रही ये वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/26/e6be758462e742c67d1a0a2d6538ef371677391056180486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) जिले में अपना मकान बनाकर परिवार के साथ रह रहे एक हेड कॉन्स्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार पिछले 5 वर्षों से हेड कॉन्स्टेबल संदीप कुमार यादव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की सुरक्षा में तैनात थे. पुलिस के मुताबिक सर्विस पिस्टल की सफाई करने के दौरान हुए हादसे में उनकी मौत हुई है. पुलिस (Barabanki Police) मामले में जांच पड़ताल कर रही है.
कैसे हुई यह दुर्घटना
बाराबंकी जिले के आदर्श थाना मसौली अंतर्गत ग्रीन गार्डन सिटी में घर बनाकर रह रहे हेड कॉन्स्टेबल संदीप कुमार यादव की उनके ही सर्विस पिस्टल से चली गोली लगने से दर्दनाक मौत हो गयी. मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक वे पिस्टल को साफ कर रहे थे तभी दुर्घटना हो गयी. मृतक हेड कांस्टेबल की पत्नी ने तहरीर देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. जानकारी के अनुसार मृतक अयोध्या जिले के थाना इनायतनगर के कदमपुर मूल के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वे पिछले 5 साल से सीएम की सुरक्षा में तैनात थे. वे अपनी पत्नी निशा और 8 साल की बेटी अर्पिता के साथ बाराबंकी में रह रहे थे.
एएसपी ने क्या बताया
बाराबंकी के एएसपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि, मृतक हेड कॉन्स्टेबल संदीप कुमार यादव को सवेरे ड्यूटी पर जाना था इसलिए सरकारी असलहे की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान दुर्घटना की वजह से उसमें फायर हो गया. इससे गोली उनके सिर में लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई. थाना मसौली के द्वारा इस मामले में कानूनी कर्रवाई की जा रही है. मृतक के परिवार के लोग और रिश्तेदार भी इस समय उनके घर पर ही मौजूद हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)