Barabanki: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी BJP का बाराबंकी में ट्रेनिंग कैंप, प्रदेश महामंत्री ने किया बड़ा दावा
Barabanki News: पार्टी के भितरघाती नेताओं को लेकर अमरपाल मौर्या ने कहा कि ऐसे नेताओं को लेकर भी संगठन कील कांटे दुरुस्त कर रही है. ऐसे नेताओं को लेकर पार्टी अलग रणनीति बना रही है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तैयारी में जुट गई है. लोकसभा चुनाव 2024 में होंगे, लेकिन संगठन के कील-कांटे नए सिरे से दुरुस्त किए जा रहे हैं. इसी लिहाज से बाराबंकी (Barabanki) जिले में भी बीजेपी का तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ है. इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ बीजेपी प्रदेश महामंत्री और अवध क्षेत्र के प्रभारी अमरपाल मौर्या ने किया. इस दौरान अमरपाल मौर्या ने कहा कि बीजेपी 2019 में उत्तर प्रदेश से 73 सीटें जीती थी. इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में 75 प्लस सीटें जीतेगी.
प्रदेश महामंत्री ने क्या कहा
तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर से पार्टी संगठन को और मजबूत बनाया जाएगा. इस दौरान अमरपाल मौर्या ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद बीजेपी अब 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में है. उन्होंने कहा कि न तो हम सत्ता पाने के लिए चुनाव लड़ते हैं और न ही चुनाव के लिए सत्ता में आते हैं. हमारा उद्देश्य समाज का सर्वांगीण विकास है और बीजेपी की सरकार उसी दिशा में काम कर रही है. इसलिए हम 2014, 2017, 2019 और 2022 का चुनाव जीते हैं और अब 2024 का लोकसभा चुनाव भी हम बंपर बहुमत से जीतेंगे और केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे.
हारी सीटों पर ज्यादा ध्यान-अमरपाल
अमरपाल मौर्या ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी जिन सीटों पर चुनाव हारी है, वहां पार्टी संगठन का ज्यादा फोकस रहता है. पार्टी संगठन वहां जन-जन तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाएगा जिससे 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उन क्षेत्रों में भी जीत दर्ज कर सके. उन्होंने कहा कि पार्टी इन सभी सीटों को लेकर अलग से रणनीति बना रही है.
भितरघाती नेताओं पर क्या कहा
पार्टी के भितरघाती नेताओं को लेकर भी अमरपाल मौर्या ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं को लेकर भी संगठन कील कांटे दुरुस्त कर रही है. ऐसे नेताओं को लेकर पार्टी अलग रणनीति बना रही है. बीजेपी ऐसे नेताओं को लेकर अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर चिंतन करेगी, उसके बाद बैठक में जो भी निकलकर आएगा, उसके मुताबिक कदम उठाएंगे.
UP Corona Update: यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 210 नए मामले, इस जिले में आए सबसे ज्यादा केस