Barabanki News: उत्तर प्रदेश सरकार में आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने बाराबंकी पहुंचे थे. राज्य मंत्री बाराबंकी शहर के सत्यप्रेमी नगर में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह 'सिद्धू' के आवास पर पहुंचे. इस मौके पर मंत्री ने दिल्ली में हुई हिंसा की घटना पर बयान दिया. उन्होंने इसे गंभीर बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस मसले को गंभीरता से देख रही है. 


जवाब दिया जाएगा-मंत्री
मंत्री ने आगे कहा, इसको लेकर दिल्ली में कल सख्त कार्रवाई की गई है. इस दौरान जब उनसे अजान और हनुमान चालीसा को लेकर हो रहे विवाद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यदि हमारी शोभायात्रा पर कोई उदंडता करेगा तो उसे उसकी ही भाषा में जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उदंड, अपराधी या माफिया  किसी जाति, वर्ग या समाज का नहीं होता. 


Loudspeaker Row: नोएडा में मंदिर और मस्जिदों को नोटिस थमाने के बाद पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, 18 DJ हुए जब्त


क्या थी घटना
मंत्री ने कहा कि सरकार ऐसे लोगों को उन्हीं की भाषा में जवाब देती है. राज्यमंत्री करीब 30 मिनट तक इस कार्यक्रम में रुके. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल को हिंसा की घटना हुई थी. वहां हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव और आगजनी की घटना हुई. इसके बाद दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए थे. इस दौरान जमकर हंगामा और पत्थरबाजी हुई थी.


UP News: सफारी गाड़ी में मिला हिस्ट्रीशीटर का शव, मां, नाबालिग बेटी और बॉयफ्रेंड ने मिलकर की हत्या, ये थी वजह