Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) जिले में पुलिस ने बड़े भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. सोमवार को जिले के थाना इन्धौलिया स्थित अमरजीत वर्मा के 10 करोड़ रुपये कीमत के मकान को प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि, ये कार्रवाई बाराबंकी पुलिस (Barabanki Police) व प्रशासन द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त द्वारा किये गए अवैध निर्माण पर की गई है.


जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सफदरगंज में यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्तों पर कार्रवाई की गई है. ये एक संगठित गिरोह बनाकर षणयंत्र करके गलत और कूटरचित प्रपत्र बनाकर किसी अन्य व्यक्ति का फोटो व पहचान पत्र लगाकर लोगों की भूमि बैनामा करके बेच देते थे. गिरोह के सरगना और सदस्यों द्वारा कई लोगों की भूमि कूट रचित प्रपत्र बनाकर धोखाधड़ी या कपट करके फर्जी बैनामा करा ली गई थी. इस सम्बन्ध में थाना सफदरगंज व कोतवाली नगर पर मुकदमें दर्ज हुए थे. 


अभियुक्तों द्वारा भौतिक एवं आर्थिक लाभ के लिए गलत और कूटरचित प्रपत्र तैयार कर उनका प्रयोग करते हुए धोखाधड़ी कर दूसरों की जमीन का बैनामा किया गया था और सरकारी जमीन पर कब्जा करके अवैध तरीके से धन कमाया जा रहा था. इस सम्बन्ध में थाना सफदरगंज में यूपी गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया गया था. 


एसपी ने क्या बताया
एसपी ने बताया कि गैंग के सदस्य/अभियुक्त अमरजीत वर्मा पुत्र रामदुलारे वर्मा द्वारा अवैध रुप से जमीन कब्जा करके भवन निर्माण किया गया था. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस सम्बन्ध में सार्वजनिक लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम थाना जैदपुर में केस दर्ज किया गया था. सन 2007 में कोर्ट द्वारा इस सम्बन्ध में अभियुक्त के खिलाफ 26 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था जिसे उसने अदा नहीं किया था. आज बाराबंकी पुलिस व प्रशासन द्वारा उस अवैध निर्माण को ध्वस्त करके कब्जा मुक्त कराया गया. 


मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डा. अखिलेश नरायण सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सुमित त्रिपाठी, थानाध्यक्ष सफदरगंज अभिषेक तिवारी, प्रभारी निरीक्षक जैदपुर  धीरेन्द्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे.


एसपी ने बताया कि बाराबंकी पुलिस द्वारा जल्द ही गैंग के अन्य सदस्यों की अवैध तरीके से अर्जित की गयी चल/अचल सम्पत्ति की जानकारी कर धारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के अनुसार अभियुक्त अमरजीत वर्मा पुत्र रामदुलारे वर्मा के खिलाफ जनपद के अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं.


रामपुर उपचुनाव की हार पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- 'प्रशासन ने वोट लूट लिए और आयोग देखता रहा, हमारे पास है वीडियो'