Barabanki News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी की रामनगर विधानसभा सीट (Ramnagar assembly seat) से समाजवादी पार्टी के विधायक और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सरकार में पूर्व मंत्री रहे हाजी फरीद महफूज किदवई ने क्षेत्र की बंद पड़ी शुगर मिल चालू करने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर विकास न करने का आरोप लगाया है. 


विधायक ने क्या कहा
फरीद महफूज किदवई (Haji Farid Mahfouz Kidwai) ने एक प्राइवेट मीटिंग के दौरान कहा कि जब मुझे बताया गया कि आप रामनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. चुनाव लड़ने से पहले मैं अखिलेश जी के पास गया और पूछा की चुनाव लड़ा तो रहे हैं लेकिन बुढ़वल शुगर मिल स्टार्ट करूंगा, तो उन्होंने कहा जाओ अनाउंस कर दो, उसके बाद हमने अनाउंस कर दिया. 


Amethi Police News: अमेठी में महिला चौकी प्रभारी रश्मि यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, पिता ने जताई हत्या की आशंका


काम होना चाहिए-विधायक
विधायक ने आगे कहा, जिसके बाद बीजेपी से चुनाव लड़ रहे  अवस्थी जी  ने अपने भाषण में कहा कि वह तो हमने कहा ही है. उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए और उन्होंने कहा कि हमने पैसा रिलीज कर दिया है. अब पैसा रिलीज हो गया है तो बनवाइये. हम आपके एहसानमंद हैं, जनता का काम होना चाहिए.


इस्तीफा दे सकता हूं-विधायक
विधायक ने कहा कि जब हमारी सरकार थी तब मैंने अखिलेश जी से कहा कि सड़कें खराब हैं तो उन्होंने 72 सड़कें बनवाई, 6 बड़े पुल बनवाए और महिलाओं के लिए एक टेक्निकल कॉलेज बनवाया ताकि वे पढ़कर इंजीनियर बन सकें. अब सड़कें खराब पड़ी हैं और कॉलेज में बड़ी-बड़ी घास उग रही है. जनता का काम नहीं हो रहा है इसकी वजह से मैं काफी दुखी हूं और इसलिए मैं इस्तीफा दे सकता हूं.


Bulandshahr News: बुलंदशहर में छात्राओं से शौचालय साफ कराने का वीडियो वायरल, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश