Uttar Pradesh News: बिहार (Bihar) में सत्ता परिवर्तन के बाद उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के लोग इन दिनों फिर से राजनीति में सक्रिय हो गए हैं और लोगों को अपनी पार्टी से जोड़ने में लग गए हैं. समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और सपा की सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे अरविंद सिंह गोप (Cabinet Minister Arvind Singh Gope) ने बाराबंकी (Barabanki) में कहा बिहार सत्ता परिवर्तन की शुरुआत है, 2024 आने दीजिए परिवर्तन अपने आप दिखाई पड़ेगा. 


दुर्भाग्य से सरकार नहीं बना पाए-पूर्व मंत्री
पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि उनका दुर्भाग्य रहा है कि सरकार नहीं बना पाए. वहीं आज जब एक तरफ जहां बीजेपी हर घर तिरंगा अभियान में जुटी है तो वहीं समाजवादी पार्टी भी हर घर तिरंगा अभियान में लगी हुई है. अरविंद सिंह गोप ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत पार्टी हर गांव पहुंच रही हैं.


UP Politics: अखिलेश यादव के ताबड़तोड़ ट्वीट के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार, कहा- आपको दृष्टि दोष हो गया


चल रहा सदस्यता अभियान-पूर्व मंत्री
पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप यूपी के बाराबंकी जिले में समाजवादी पार्टी की सदस्यता अभियान में जुटे हुए हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हम सबके नेता अखिलेश यादव के निर्देश पर ये सदस्यता अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है. ये सदस्यता अभियान 2024 में मील का पत्थर साबित होगा. समाजवादी पार्टी 9 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चला रही है.


2024 में दिखेगा परिवर्तन-पूर्व मंत्री
मंत्री ने कहा कि, पिछले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के पक्ष में भारी मतदान हुआ है. भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के विधायक जीते हैं. हमारा दुर्भाग्य रहा कि हम सरकार नहीं बना पाए लेकिन इसबार विधायकों की सीटें बढ़ी हैं. वहीं बिहार में सत्ता परिवर्तन पर उन्होंने कहा कि, बिहार के परिवर्तन के लिए मैं नीतीश कुमार और उनके सहयोगी साथी को बधाई देना चाहूंगा कि सरकार को रोकने का काम किया है. बिहार शुरुआत है 2024 आने दीजिए परिवर्तन आपको अपने आप दिखाई पड़ेगा.


Independence Day: लखीमपुर के पंडित राज नारायण मिश्र को दी गई थी स्वतंत्रता संग्राम की अंतिम फांसी, याद कर भावुक हुए परिजन