बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में जिलाधिकारी ने सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. जिसके बाद जिले के भ्रष्टाचारियों में हड़कम्प मचा हुआ है. ऐसा ही भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला यहां एक गांव में सामने आया है. जहां मनरेगा योजना द्वारा गांव में करवाये गए विकास कार्यों के नाम पर लाखों रुपयों का गबन किया गया. जांच में इस बात का खुलासा हुआ तो अधिकारी ने मौके पर ही घोटाले बाज आरोपियों को फटकार लगाई. साथ ही उन्हें सजा भी सुनाई गई. फिलहाल, इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


जब इस वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो गांव में हर तरफ विकास के नाम पर किए गए कार्यों में भ्रष्टाचार की परतें सामने आई. मामला कोठरी गौरिया गांव का है. जो कि दरियाबाद विधानसभा की सिरौलीगौसपुर में तहसील में पड़ता है. गांव घाघरा नदी की बाढ़ से पहले ही प्रभावित है.


यहां गांववालों ने भ्रष्टाचार की शिकायत जिलाधिकारी को दी. जिसके बाद जिलाधिकारी आदर्श सिंह गांव में जांच करने पहुंचे. जहां जांच के दौरान पहली शिकायत ही पर कार्रवाई की गई. यहां किसान के खेत को फर्जी तरीके से समतल दिखाकर फर्जीवाड़ा किया गया था. जिसके बाद जिलाधिकारी ने मनरेगा के तहत हुए इस फर्जीवाड़े को लेकर फटकार लगाई. बाद में इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.


ये भी पढ़ेंः


उन्नावः साक्षी महाराज का विवादित बयान- आबादी के अनुपात में बने श्मशान और कब्रिस्तान

मेरठः 'मिशन शक्ति' अभियान का पहला चरण हुआ संपन्न, 44 शक्ति योद्धाओं का सम्मान